Your Profile is 100% Completed

Rakesh kumar


State: Bihar
Loksabha Seat: Pataliputra
Education Detail: B.Sc
Profession Detail: student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 183

Manifesto


नमस्कार,             मैं एक साधारण छात्र हूँ। पिछले 2 वर्षों से एक सामाजिक संस्था का संचालन अपने मित्रों के साथ कर रहा हूँ। इन दो वर्षों में समाज के हर वर्ग के लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को जानना का मौका मिला है। मेरा ऐसा मानना है कि सामान्यतः सभी समस्याओं की मुख्य वजह अशिक्षा है हमारे लिए ये दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आजादी के इतने दिनों बाद भी समाज के ज्यादातर बच्चे कपड़े एवं खाने के लिए स्कूल जाते है और युवा डिग्री के लिए कॉलेज,  अगर मुझे अपने क्षेत्र का नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ तो मेरी प्राथमिक कार्यो में मुख्य रूप से 1. शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक कर समाज के हर वर्ग को कम से कम माध्यमिक शिक्षा मील ऐसी व्यवस्था करना 2. स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु कार्य करना 3.स्कूल कॉलेज की सारी व्यवस्थाओ को दुरुस्त कर शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना,4. चिकित्सा के लिए नए अस्पताल का निर्माण एवं पुराने में सारी प्राथमिक असुविधा को दूर करना 5. कृषक को हर तरह से कृषि कार्य में उपयोग होने वाली सुविधाओं को आसानी से मुहैया कराकर मदद करना