Manifesto
1. जनसंख्या नियंत्रण कानून लाएँग 2. बेरोजगारी दूर करने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा देंगे 3. नेताओ की सैलरी टैक्स के दायरे में लाएँगे और सेना के जवानों की सैलरी कर मुक्त करेंगे.4. वोटर id को आधार से लिंक कर घुसपैठियों को भगाएंगे 5. सारे अनाथश्रम को गुरुकुल में परिवतिर्त करेंगे 6. बृद्धाश्रम में रह रहे माता पिता के बच्चो को सरकारी सुबिधा से दूर करेंगे 7. सभी प्राइवेट स्कूलों को सरकारी में तब्दील करेंगे 8. पंचवर्षीय नोटबन्दी कानून लाएँगे 9. नेताओ को सरकार में रहते हुए 25 लाख से ऊपर की सम्पति खरीदने से रोकने वाली कानून लाएँगे 10. मुस्लिम महिलाओं को हलाला, मुताह, बुरखे से आज़ादी दिलाएंगे और मस्जिदों में महिलाओं की प्रवेश हेतु स्वतंत्र कानून लाएँगे । 11. 25 साल तक के छात्र छात्राओं को सरकारी संसाधनों का प्रयोग करने पर किराये में 50% छूट रहेगी जैसे ट्रैन, बस, एम्बुलेंस इत्यादि। 12. जातिगत भेदभाऊ रोकने के लिए जातिप्रमानपत्र जैसी सर्टिफिकेट को ना सिर्फ बन्द करेंगे बल्कि दुवारा ऐसी कानून ना बन पाए ऐसी कानून लाएँगे 13. सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रों की प्रवेश और शिक्षकों की नियुक्ति उनकी शिक्षा के अनुकूल दी जाएगी और शिक्षण संस्थाओं को आरक्षण से मुक्त रखने का काम करेंगे। देश पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा । 14. मन्दिरो मस्जिदों सभी धार्मिक स्थल को सरकार के अधीन करेंगे उससे आने वाली आय पर सरकार का स्वतंत्र अधिकार होगा । 15. देश में पूर्ण नशा बन्दी अभियान चलाएंगे एवम सभी नशा से जुड़े कंपनियों को देश से भागने पर मजबूर करेंगे ऐसी भी क़ानून लाने का काम हम करेंगे।