Manifesto
1. मुज़फ़्फ़रपुर के हर गाँव को विकसित करना सबसे पहला उद्देश्य। 2. शहरी क्षेत्र को हर समस्याओं से मुक्त करना उद्देश्य। 3. मुज़फ़्फ़रपुर के अंदर आने वाले सभी सरकारी विद्यालयों, सरकारी कॉलेजों साथ ही सरकारी कार्यलयों में बेहतरीन व्यवस्था करना,सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में। 4. सभी पुलिस स्टेशन को सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में लाना उद्देश्य रहेगा। 5. महिलाओं के साथ ग़लत करने वालों की शिकायत पर जल्द से जल्द जांच करते हुए उचित कार्यवाही एकमात्र उद्देश्य। 6. क्राइम को अंजाम देने वालों पर उचित कार्यवाही। 7. मुज़फ़्फ़रपुर से बाहुबल का ख़ात्मा, राजनीति में नो एंट्री। 8. व्यवसाय से जुड़े जगह पर 24×365 पुलिस सेवा साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरा (गाँव से लेकर शहर तक) 9. मुज़फ़्फ़रपुर लोकसभा क्षेत्र के अंदर आने वाले प्रमुख स्थानों पर प्रशासन की मौजूदगी। 10. गाँव से लेकर शहर तक स्ट्रीट लाइट एवं सीसीटीवी कैमरा से लैश। 11. बाढ़ की समस्याओं से निपटने के लिए बेहतरीन प्रयास, साथ ही हर क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था। 12. गाँव क्षेत्र में रह ही अशिक्षित महिलाओं के लिए सांसद निधि से शिक्षित करने के लिए सकारात्मक क़दम। 13. रोज़गार करने के लिए युवाओं को आगे बढ़ाना, उन्हें मार्गदर्शन करना। 14. शिक्षा के साथ खेल के लिए युवाओं को जागरूक करना, समय-समय पर उन्हें मार्गदर्शन करना। 15. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को सांसद निधि से देश भ्रमण कराना।