Your Profile is 100% Completed

Rahul Patidar


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Khandwa
Education Detail: B.Com & L.L.B.Running
Profession Detail: Student & Accountant Job
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


1. कृषि प्रधान देश में सभी किसानो को उनकी फसलों का अच्छा दाम देकर इतना सक्षम करना की वो खुद अपना कर्ज चुकाकर अपने परिवार का अच्छे से भरणपोषण करके अपने बच्चो को अच्छी एवं उत्तम शिक्षा हेतु अच्छे विद्यालय एवं महाविद्यालय में पढ़ा सके।  2. शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष हर प्रकार का शिक्षा ऋण वो भी 0% ब्याज की दर से जिसकी चुकाने की अवधि ५ वर्ष रहेगी। 3.भारतीय सांस्कृतिक धरोहरों की सुरक्षा एवं भारत को पर्यटन के लिए और विकसित करना। 4. जातिवाद आरक्षण ख़त्म करके देश में हर धर्म और जाती के आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के लिए विशेष प्रकार के आर्थिक आरक्षण का प्रावधान करना जिससे की हर जाती धर्म के आर्थिक कमजोर लोगो को मजबूत किया जा सके। 5.सरकार की ऐसी योजनए जो की आम आदमी तक नहीं पहुँचती और बीच में सरकरी बाबुओ द्वारा डकार ली जाती है ऐसी सारी योजनाओ को बंद करना और उनकी जगह आम आदमी तक डायरेक्ट पहुंच जाए ऐसी नयी योजनाए बनाना। 6.सरकारी कर्मचारियों की मनमानी ख़त्म करके उनसे सख्ती से कार्य करवाना विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों की शिक्षा के स्तर को मजबूत करते हुए भ्रस्टाचार पर लगाम कसना।