Your Profile is 100% Completed

Rahul Pandey Saumitra


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Phulpur
Education Detail: PJDJMC
Profession Detail: News Anchor
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 59

Manifesto


1.फाफामऊ, सोरांव और फूलपुर विधानसभा में एक-एक ट्रामा सेंटर बनाने का लक्ष्य..जहां सस्ते दर पर मरीजों को इलाज़ की सुविधा मिलें। 2.निजी क्षेत्रों में रोज़गार की पहली वरीयता स्थानीय लोगों को मिलें..किसी भी प्राइवेट संस्थान में 10 में से 6 स्थानीय होना अनिवार्य हो। न्यूनतम सैलरी 6 हज़ार अनिवार्य। 3.हफ़्ते में 3 दिन बड़े सरकारी अस्पतालों में 1 घंटा सिर्फ़ ग्रामीण क्षेत्र से आएं लोगों को देखा जाएं। 4.डग्गामार और अनट्रेंड चालकों पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध और यातायात नियमों का पालन करने वालों को ग्रीन कार्ड की सुविधा। 5.फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में पूरी तरह से नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध। 6.किसानों का अनाज सीधे खेत से खरीदने के लिए प्रतिबद्ध साथ ही सिंचाई के लिए समुचित पानी की व्यवस्था करना। 7.जल्दी न्याय मिलें हम सबको देरी विकट दलाली है के लिए प्रतिबद्ध..FIR लिखने में आनाकानी, कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वालों के अधिकारियों के नाम उनके थाने के बाहर सांसद की मौजूदगी में चस्पा किया जाएगा। 8.महिलाओं के लिए PPP मॉडल के तहत शहरी और ग्रामीण इलाकों में बस-टेम्पो की व्यवस्था। 9.प्रतियोगी छात्रों के लिए विशेष माहौल देने की कोशिश, महीने में 4 दिन किसी IAS ऑफिसर से छात्रों की कॉउंसलिंग क्लास की व्यवस्था।10. शहर के सभी नालों को कवर कराना और गंगा में प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से नाले का पानी न जाएं..ये हमारी प्राथमिकता में शामिल होगा।