Your Profile is 100% Completed

Rahul Kumar


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Badaun
Education Detail: B.A. Appearing
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 42

Manifesto


मैं  राहुल कुमार अगर भविष्य में कभी भी लोकसभा उम्मीदवार होता हूँ, तो मेरा घोषणा पत्र इस प्रकार होगा / मेरे घोषणा  पत्र में गरीब, किसान, मजदूर, युवोओं पर जोर के साथ ही विकास पर फोकस रहेगा / क्षेत्र में शिक्षा,चिक्तिसा व रोजगार के स्वर्णिम अवसर पैदा करूँगा /     1. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए न्यूनतम पैंशन देने की कोशिश करूँगा / 2. मैं आज भी अपने क्षेत्र अपने गांव में देखता हूँ कि गरीब व पात्र लोगों के हिस्से का राशन अमीर व अपात्र लोगों को दिया जाता है / मैं  अपने यहां का जनप्रतिनिधि (सांसद) होने के नाते एक ऐसी प्रणाली लागूँ करूँगा जिससे पात्र लोगों को ही राशन मिले / 3. अपनी लोकसभा में जितने भी थाने, सरकारी दफ्तर आयेंगे सब में भ्रष्टाचार, दलाली समाप्त कराऊगा / 4. हमारे देश की सरकारों ने चिकित्सा के लिए अनेकों कदम उठायें हैं / लेकिन फिर भी गरीब को समय पर इलाज नहीं मिल पाता है, मैं अपने क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों में सुधार कराऊंगा / चाहे वो काम मुझे अपनी सांसद निधि से क्यों न करना पड़े / 5. थानों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए प्रत्येक गाँव में छोटे, मोटे झगडों को निपटाने के लिए एक टीम गठित की जायेगी, जो पुलिस से मिलकर काम करेगी और किसी भी पक्ष की पक्षधर नहीं होगी /     6. जिले में कम से कम 2 बडे मैडिकल कॉलेज बनवाऊँगा जिससे गंभीर इलाज के लिए वियक्ति को बाहर न ले जाकर समय पर इलाज मिल सके / 7. जिले में मेडिकल कॉलेज होने  पर जिले से युवाओं को डॉक्टर की पढाई करने कहीं भी दूसरे देश, प्रदेश में न जाना पड़ / 8. मैं देखता हूँ कि आजादी के 70 साल बाद भी हमारे देश में लोग फुटपाथ पर सोने को मजबूर है / मैं सरकार से पुरजोर कोशिस करूँगा कि मेरे क्षेत्र (जिले) में कोई भी व्यक्ति फुटपाथ सा सड़क पर न सोये, मैं कोशिश हीं नहीं बल्कि उन लोगों को उनके रहने के लिए घर दिलवा कर ही रहूँगा / 9. गरीब की बेटी की शादी के लिए सरकार की योजनाओं के अलावा अपनी निधि से आर्थिक मदद करूंगा / 10. जिस लोकसभा से मै आता हूँ वहां का युवा रोजगार के लिए दिल्ली, नोएडा में रेहड़ी लगाकर या दिहाड़ी मजदूरी करके जीवन यापन करता है / मैं अपनी लोकसभा में कारखाने, फैक्टरियों (Industry hub)  को अपने यहां लगाने के लिए आमंत्रित करूँगा कि हमारे यहां आईये और फैक्टरी लगाओ, जिससे यहां के युवाओं को रोजगार मिलेगा , और उन्हें रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा / हमारे देश को आजाद हुये 70 साल होने के बावजूद भी ग्रामीण अँचल विकास से अभी कोसों दूर है / गावों में वो विकास नहीं हो पाया है जो अभी तक होना चाहिए था / जहां तक मैं जानता हूँ ,चूँकि मैं भी एक गाँव से ही आता हूँ, तो गाँव के लोगों की समस्या भलि भाँति समझ सकता हूँ /    मैं अपनी लोकसभा को वो पहचान दिलाने की कोशिश करूँगा जो पूरे प्रदेश व देश में एक अलग लोकसभा होगी / 11. अपनी लोकसभा के प्रत्येक गांव को सड़क से जोडने की कोशिश करूंगा / 12. प्रत्येक गांव में पानी के निकास के लिए जो उपयुक्त होगा प्रबंध किया जायेगा / 13. प्रत्येक में  गांव  में इंटरनेट की सुविधा मुहैया कराने की कोशिश करूँगा  14. शिक्षा के लिये स्कूल कॉलेजों का निर्माण करना  15. शहरी क्षेत्रों में पानी, सव्छता, की व्यवस्था  किसानों के लिए सुविधाओं के लिए पुरजोर कोशिस करूँगा    16.हमारे देश में सबसे बड़ी समस्या जातिगत राजनिती रही है, मैं जातिवाद  का जहर ख़त्म करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा  17.रोजगार के लिए प्राइवेट सैक्टर के अलावा सरकारी क्षेत्र में मेरी लोकसभा के युवा ज्यादा लगें इसके लिए उनकी जरूरतों को पूरा करना महत्वपूर्ण मुद्दा  रहेगा  18.खेल के लिए बढावा व प्रोत्साहन दिलवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी जिससे खेल में  युवक व युवतियाँ अपना कैरियर बना सकें  इसके अलावा हर समस्या के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहूँगा / जय हिंद जय भारत