Manifesto
हम भारत को भ्रष्टाचार मुक्त तथा जात पात से मुक्त एसा देश बनाना चाहते हैं जिसमें आम आदमी और खाश आदमी में कोइ फर्क नहीं हो, समान शिक्षा तथा एकसमान स्वास्थ्य व्यवस्था सभी व्यक्ति को मिले एसा प्रावधान कर देश को उन्नति के पथ पर ले जाना मेरे जीवन का प्रमुख उद्देश्य हैा कृषि को उद्योग का दर्जा दिलाकर देश में में कृसक की स्थिति को शुधार तथा युवाओ में स्वरोजगार को बढावा देकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाना मेरे लक्ष्य मे शामिल हैं