Manifesto
1- मेरे लिए इस देश का सबसे पहले योवाओ की बेरोजगारी है जिसके कारण लोगो को अपना ग्रह छोड़ कर दूसरे सहर जाना पड़ता है। हम योवाओ को उसी के सहर में रोजगार देंगे।
2- किसान जो हमारे अन्य दाता है मैं उनको नमन करता हु जो इतना सब कुछ सह कर भी हमारे लिए अन्य उगाते है मैं सबसे पहले किसान को उनकी जो भी फसल होगी बाजार से 5 गुना सरकार को लेने का काम करूंगा।
3- जो हमारे दिलो में बसते है हमारी आस्था है कुछ पार्टियों ने भगवान श्री राम को अपनी राजनीति बना लिया है मैं उससे खत्म कर के सबसे पहले श्री राम के उपर जो वो टेंट में रहते है उससे हटा कर मंदिर बनवाऊँगा।
4- हमे बिजली , सड़क , पानी, ग्रह ,रोजगार, और स्वास्थ्य मेरे जिले में यही मेरे प्राथमिक रहेगा और मैं इस को आपके साथ से पूरा कर के दिखाऊँगा।
मै लोगो के बीच मे जा कर उनकी समस्या सुन कर उनके सुजाव से उनकी परेशानियों को दुर करने आया हु मैं हमेशा ज़मीन से जुड़े लोगों के साथ रहना चाहता हु उनके जीवन को सरल बनना चाहता हु बस यही मेरा उद्देश्य है मेरा लक्ष्य है मेरा पीलीभीत मेरा ग्रह है मैं इससे ऐसा बनाना चाहता हु की पूरे देश मे ऐसा जिला कोई न हो।
अगर आपको मेरे विचार सही लगे तो मुझे सपोर्ट करे। और सुझाव दे।
आपका अपना
Pritanjal saini