Your Profile is 100% Completed

Prince Raj


State: Bihar
Loksabha Seat: Nawada
Education Detail: Reading in 10th class
Profession Detail: Aajtak viewer
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 4

Manifesto


मैं अपने क्षेत्र में पर्यटन स्थलों का विकास करूंगा क्योंकि सभी राजनीतिक पार्टियों ने जिले के भव्य ककोलत जलप्रपात को नजरअंदाज किया. इसे विकसित करके क्षेत्रवासियों के लिए पर्यटन के क्षेत्र में नए-नए रोजगार पैदा करने की कोशिश करूंगा. मैं संसद में क्षेत्रीय मुद्दों से जुड़े सवाल ज्यादा से ज्यादा करूंगा. योग्यता के आधार पर रोजगार सुनिश्चित करूंगा. पूर्ण रूप से आर्थिक आरक्षण लागू करने का प्रयास करूंगा जिसमें बिना किसी जातीय भेदभाव के योग्यता के आधार पर एवं आर्थिक स्थिति  को आधार मानकर आरक्षण देने की मांग करूंगा. क्योंकि मैं खुद इस से पीड़ित हूं. मैं अपने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की ओर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दूंगा क्योंकि मेरा यह मानना है शिक्षा ही विकास का आधार है. इन सब के अलावा देशहित एवं समाज हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करूंगा एवं सभी को साथ रखकर चलने की कोशिश करूंगा. मीडिया को पूर्ण रूप से स्वतंत्र करने की मांग करूंगा एवं मीडिया कर्मियों की सुरक्षा की सुविधा का मांग रखूंगा.