Your Profile is 100% Completed

Prakhar Rai


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Hoshangabad
Education Detail: Graduate
Profession Detail: Farmer
Criminal Case: No
Income: Above 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


*हम आज बदलेंगे तो कल बदलेगा*....   मेरे प्यारे देशवासियों ,   हमारे देश मे आज किसी भी तरह की resources की धन की men power की संसाधनों की कोई कमी नहीं है,   परन्तु  फिर भी आज हम दुनिया से 10 वर्ष पीछे चल रहे हैं,  अखिर क्यो ?   अखिर कमी कहा रह जाती है हर बार ?  73'' वर्ष हो गए हमे अंग्रेजो से आजाद हुए, हमारे पास सब संसाधनों होने के वावजूद हम इतने पीछे क्यो ? अखिर इसके क्या मूल कारण है...?   (अधिक अबादी, कमजोर कानून,  लचीला संविधान , अधिकारियों और कर्मचारियों मे ईमानदार की कमी उदासीनता, देश मे अशिक्षा,)  नहीं .. सिर्फ यही नहीं..   हमारी मूल समस्या है *बेईमान नेता और अधिकारी-कर्मचारी *,   अर्थात भ्रष्टाचार ही वो कारण वो भस्मासुर है जो देश को खुद ही भस्म करने पर तुला है   दूसरा वो अधिकारी और नेता जो अपने कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभाते साथ ही बाकी को भी निभाने नहीं देते,   तीसरा देश को धर्म जाती समाज क्षेत्र छोटे सामुदाए मे लोगो को बाटना  फिर उस अधार पर राजनीति करना फिर आरक्षण दे देना,   सही पद पर केवल प्रतिभा के हिसाब से नियुक्ति हो qualify को नोकरी मिले किसी की जाती या गरीबी देख कर नहीं,   जो नेता या अधिकारी अपना काम अच्छे से नहीं करे 2 बार शिकायत मिलने पर तुरंत हमेशा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा ,  इससे सभी सरकारी कर्मचारियों को डर रहेगा और बेरोजगारी भी कम होगी सही लोगो सही पद पर बैठने से काम की गति बढ़ेगी,  जब तक सरकारी सभी विभाग अपना काम पूर्ण लगन निष्ठा ईमानदारी से नहीं करेंगे तब तक देश को कोई भी राजनीतिक पार्टी विकास नहीं कर सकती,   एक ईमानदार नेता और हम लोग ही देश मे ऐसा कानून बनाए कि देश से सभी सरकारी नोकरी मे आरक्षण सिफारिश ख़त्म हो केवल प्रतिभा को जगहा मिले,    सभी प्राइवेट स्कूल कॉलेज मे फ़ीस  50% कम हो जाए, बाकी सरकार अनुदान दे सभी को विद्यार्थियों को , गरीबो को फ्री मे पैसे देना बंद हो, मिड डे मील योजना बंद हो,    किसानो की फसल के दाम 50% बढ़ाने चाहिए,   देश को स्वच्छता के साथ साथ देश को प्रदूषण मुक्त भी बनना होगा, पर्यावरण, जल के संसाधनों का संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए, fossils fuel का उपयोग कम कर solar energy पर काम करना होगा,   देश मे कठोर कानून हो देश द्रोही, भ्रष्टाचार, रेप, मर्डर, अपहरन अदी गंभीर अपराधी को 25 दिनो मे फासी की सजा हो,अदालतों मे कोई भी केस हो 25 दिनो मे फैसला हो,जजों की नियुक्ति बढ़े।     हर सरकारी योजनाओं की पूरी जानकारी रोज अखबार मे छपे,   गाँव मे सरपंच सचिव वाले पद बनने वाली व्यवस्था बंद हो, सब तेःसिल और ब्लॉक से नियंत्रित हो,     देश की सुरक्षा सर्व प्रथम हो, फिर 100%  शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, बिजली,  पानी अन्य सुविधाएं उपलब्ध हों,    सरकारी काम कराने हेतु असान  प्रकिया हो जिससे रिश्वतखोरी कम होंगी,    टैक्स सिर्फ 10% से जाएदा किसी भी वस्तु/ सेवा पर ना लगे,     ट्रेन का सफर महँगा हो पर समय पर चलें सभी luxury सुविधाओं के साथ,    क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले चुनाव नहीं लड़ सकते ऐसा नियम हो, हर नेता,अध्यक्ष, विधायक सांसद, मंत्री की संपत्ति की बारीकी से जांच हो हर साल,     सरकारी स्कूल मे सभी शिक्षाकर्मी की पुनः परीक्षा ली जाए, जो पास होंगे उन्हे ही पुनः नोकरी दी जाए फैल होने पर निलंबित कर दिया जाए,     सभी सरकारी भवनों कार्यालय मे फिंगर प्रिंट स्कैनर से हाजरी लगे जो सीधे नेट सर्वर से जुड़ा रहे , ऐसे हर टेंडर और मुनाफे वाले ऑफिस और पुलिस स्टेशन पर ccctv हो,    समय पर काम ना करने वाले सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों का उस माह का वेतन आधा कर दिया जाए,    मीडिया को निर्देश मिले की गलत खबर या पैड News पर उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाए,    सरकारी ठेके लेने वाले के काम मे गड़बडी कमी मिलावट पाए जाने पर उस ठेकेदार को तुरंत जेल हो 10 वर्षों की और फिर उसके परिवार मे किसी को सरकारी नोकरी ना मिले ना कोई ठेका ,   सभी मेडिकल स्टोर कि दवाइयों की जाँच होती रहे,  सभी फूड प्रॉडक्ट की बारीकी से जाच होती रहे,   सभी सरकारी के साथ निजी अस्पतालों मे भी 90% इलाज मुफ्त हो सरकारी अनुदान से,     जो संतान अपने माता पिता को बेघर करें या परेशान करें उन्हे 5 वर्ष की जेल हो,    सभी कर्मचारियों की पेंशन बंद हो पर वेतन बढ़ा दिया जाए बीमा मुफ्त हो,    नोट : अभी कुछ 5/10 वर्ष ही हैं हमे सुधारने बदलने आगे बढ़ने के लिए फिर बोहत देर हो जाएगी. .   ( हम आज बदलेंगे तो कल बदलेगा)   धन्यवाद..! जय   हिंद   आपका:  प्रखर राय   जन सेवक