Your Profile is 100% Completed

Pradeep Rawat


State: Uttarakhand
Loksabha Seat: Garhwal
Education Detail: Graduate
Profession Detail: No Paine without gaine
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 2

Manifesto


ऊत्तराखण्ड की  प्राकृतिक सुंदरता, मनोरम पर्यटन केंद्रों में शांति एवं सुकून की तलाश के लिए प्रतिवर्ष हज़ारो की सख्या में पर्यटक ऊत्तराखण्ड की तरफ उमड़ पड़ते है लेकिन बड़ी विडम्बना है कि यहां इतनी असीम सम्भावनाये होने के बावजूद भी यहां के युवा रोजगार की तलाश के लिए अन्य राज्यों की तरफ रूख कर रहे है। मेरे क्षेत्र की यह सबसे विकट समस्या है जबकि क्षेत्र में केदारनाथ, तुंगनाथ, चोपता,मड्डमहेश्वर, बद्रीनाथ, कार्तिक स्वामी, अनेकों धार्मिक एवं पर्यटक स्थल मौजूद है। लेकिन क्या कारण है कि यहां का युवा रोजगार की तलाश बाहरी राज्यों में कर रहे है, मुझे लगता है कि कही न कही स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सरकारों की ढुलमुल नीतियों के कारण ऊत्तराखण्ड के युवाओं की यह दशा हुई है। अगर समय पर इन पर्यटकों स्थलों का समुचित विकास एवं युवाओं के लिए इन स्थलों में स्वरोजगार के अवसर सृजित किये जाते तो आज बेरोजगारी की यह विकट स्थिति पैदा न होती साथ ही पर्यटन एवं तीर्थाटन में असीमित वृद्धि होती।    पहाड़ को फोकस करते हुए मेरा घोषणापत्र निम्न है। 1. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं अपने ससंदीय क्षेत्र में पढ़ने वाले हिंदुओ के प्रमुख धार्मिक स्थल केदारनाथ एवं  केदारपद के ही नजदीक पढ़ने वाले पंचकेदारों में से दो  मदमहेश्वर एवं एशिया के सबसे ऊँचाई पर स्थित मन्दिर तुंगनाथ को सड़क से जोडूंगा। इन धार्मिक स्थलों के सड़क से जुड़ जाने के कारण यात्रियों को सुविधा मिलेगी एवं  2. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं  अपने क्षेत्र की सबसे विकट समस्या पलायन को रोकने के लिए  गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, पर्यटन  एवं तीर्थाटन को बढ़ावा देने जैसे गम्भीर मुद्दों को संसद के पटल पर रखूँगा एवं इनके समाधान के लिए यथासंभव प्रयास करूँगा।  3. अगर मुझे अवसर मिलेगा तो मैं रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा देने के लिए "मेरा गाँव मेरा तीर्थ" जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को संचालन करवाकर गावो को फिर आबाद कराने का प्रयास करूँगा।  4. क्षेत्र की असहाय महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित करूँगा एवं कम ब्याज पर उन्हें ऋण उपलब्ध करवाऊँगा। 5.पर्यटक स्थलों को चिन्हित कर उन्हें टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करूँगा एवं धार्मिक स्थलों पर स्वरोजगार में स्थानीय को वरीयता प्रदान करना।  6. जनशिकायतों के निस्तारण के लिए लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विकासखण्ड में प्रत्येक 3 महीने में  एक वृहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन करवाऊँगा जिसमें समस्त विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य।    7.क्षेत्र के किसानों को समृद्ध बनाने के लिए किसानों की खाद, बीज, उपकरण एवं उनकी उपज को उचित मूल्य प्रदान कराने के लिए विपणन केंद्रों की स्थापना करना।   8. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं अपनी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक गाँव को सड़क से जोड़ने का प्रयास करूँगा।   9. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं क्षेत्र के गरीब प्रतिभावान युवाओं के लिए कैरियर कॉउंसिल सेंटर एवं निःशुल्क कोचिंग सेंटर की व्यवस्था करूँगा जिससे क्षेत्र के  प्रतिभावन युवा अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।   10. अगर मुझे अवसर मिलता है तो मैं अपने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने लिए खेलों की एक सामूहिक प्रतियोगिता करवाकर प्रतिभावान खिलाड़ियों आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करवाऊँगा।    11. क्षेत्र के युवाओं की सेना में रुचि देखते हुए सेना रैली से पूर्व भर्ती प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन कराया जायेगा।  . 12  क्षेत्र में  मेले, त्यौहारो एवं अन्य सांस्कृतिक आयोजनों  के लिए उचित धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी जिससे हमारी इन सांस्कृतिक मूल्यों का सरक्षंण एवं संवर्द्धन हो सके। आप मुझ पर भरोसा कीजिये , आपके भरोसे को मैं तोडूंगा नही, आपका यह सेवक हर वक्त आपके बीच उपलब्ध रहेगा।