Your Profile is 100% Completed

Pradeep Kumar Yadav


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Etawah
Education Detail: Master In Political Science
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 97

Manifesto


20 सूत्रीय मुद्दे एवं सरकार से मांगे - 1.बेरोजगारी की समस्या का समाधान। 2.शिक्षा व स्वास्थ्य के लिये पर्याप्त बजट की व्यवस्था । 3.राष्ट्रीय सुरक्षा का नवीनीकरण एवं सैनिकों को विशेष सुविधाएं मुहैय्या कराने का प्रबंध। 4.कृषि के लिए अलग बजट की माँग । 5. वृद्ध जनों, दिव्यांग जन, एवं असहायों के लिए  नि शुल्क चिकित्सा सुविधा एवं मासिक पेंशन । 6.रेल्वे सुधार के साथ सेमि हाई स्पीड ट्रेन की बहुलता का प्रबंधन एवं निम्न वर्ग हेतु किराए की निम्न दर। 7. रोजगार परक शिक्षा एवं प्रत्येक स्नातक को रोजगार की गारंटी। सरकारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क पूर्णतः समाप्त।  8.कृर्त्य एवं अत्यन्त गंभीर अत्याचार के मामलों के निपटारे के लिए निर्धारित समयसीमा। 9.लड़कियों के लिए मुफ़्त शिक्षा व्यवस्था। 10.विद्यार्थियों के लिए  निशुल्क पाठन सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित। 11.गरीबी दूर करने के लिए नीतिगत उपाय । 12. महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में 33% आरक्षण 13.तकनीकी द्वारा महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने का प्रयास। 14. पर्यावरण, स्वच्छता ,व जन संख्या नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान के माध्यम से विशेष ध्यान । 15. हर वर्ग को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जायगा। 16.किसानों की शुद्ध आय को दो गुना किया जाएगा। 17.युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट की ब्यबस्था। 18.गरीब लड़कियों की शादी के लिए सहायता राशि। 19. शुद्ध पेय जल एवं विद्युत आपूर्ति की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। 20. देश की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर अनुसंधान कार्य को बढ़ावा दिया जायगा।