Your Profile is 100% Completed

Prabhat Bandhulya


State: Bihar
Loksabha Seat: Karakat
Education Detail: LLB ( Banaras Hindu University)
Profession Detail: Author
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 275

Manifesto


मैं अपने चुनावी एजेंडों में अपने क्षेत्र की बात रखना चाहता हूँ । मैं इस बात का समर्थन करता हूँ कि राष्ट्रीय सुरक्षा व राष्ट्रवाद एक गंभीर विषय है और इस बात से पूरी तरह आश्वस्त हूँ कि इस जमीं पर पैदा लिया हर इंसान चाहे वह किसी भी कौम से सम्बन्ध रखे एक देशभक्त है।   मैं  राजनीति में युवाओं की भागेदारी सुनिश्चित करना चाहता हूँ और पूर्णतः मेरा फ़ोकस युवाओ के लिए बेहतर शिक्षा व रोजगार उपलब्ध कराना है। बिहार से हो रहे पलायन को रोकना है।   प्रमुख एजेंडा ◆शिक्षा ,रोजगार और व्यापार , जनता का हो उद्धार ◆  बंद पढ़े कुटीर उधोग को पुनः स्थापित करना    ■  महिला सुरक्षा  ●  बेहतर शिक्षा  ● बेरोजगारों को काम और किसानों को उचित दाम ● पिछड़े , वंचितों , गरीबों   को शिक्षा , स्वास्थ का लाभ ●  हर गाँव मे शिकायत पेटी ( सांसद से सीधा संवाद) ●