Your Profile is 100% Completed

Piyush Agrawal


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Satna
Education Detail: BSc (IT), MBA, PGPM
Profession Detail: Business Man
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 665

Manifesto


1 :- only one bank account per person होना  चाहिए, ताकि हम कालाधन रोक सके ,  ( हालांकि इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए मेरे पास एक बहुत बढ़िया प्लान हैं) 2:- पूरे भारत के 100℅ दुकानों में pos ( स्वाइप मशीन) अनिवार्य किया जाए, जिससे 100% डिजिटल मनी की  और बढ़ सकें , pos मशीन देते समय उस दुकान का  Registration और लगभग सभी वर्कर के आधार कार्ड लिए जाएंगे ,  3:- पूरे भारत मे सभी प्रकार की शराब बंदी और नशा बंदी, (चरण बद्ध तरीके से- पहले बहुत सारा टैक्स बढ़कर,और नई किसी भी कंपनी को लाइसेंस न देकर, ) 4:- शिक्षा का स्तर सुधारना ( सभी सरकारी स्कूलों को एक मॉडल स्कूल बनाकर पूरे देश के हर 10 km में एक मॉडल स्कूल बनाना, जंहा हाई qwality की शिक्षा हो, सभी Govt. employee के लिए अपने बच्चों को उस स्कूल में पढ़ाना अनिवार्य हो,  5:- one एकाउंट system आने के बाद आर्थिक आधार पर ही आरक्षण हो, न कि जाति आधार पर,  6:- देश के सभी नागरिकों के लिए 20 वर्ष की आयु के पूर्ण होते ही 2 वर्ष तक देश के लिए सेना के कार्यों में फ्री सेवा देना अनिवार्य हो, ताकि सेना के अनुशाशन सीख कर देश का हर नागरिक देश भक्त बने और ऊर्जावान हो 7:- NOTA को पावर दी जाए कि यदि कोई कैंडिडेट नोटा से भी कम वोट प्राप्त करता हैं तो उसे जीवन भर या कम से कम 25 साल के लिए भारत के किसी भी चुनाव लड़ने से बैन किया जाए, इससे जनप्रतिनिधियो में जनता का डर होगा, और वोटों के धुर्वीकरण के लिए खड़े किए जाने वाले प्रत्याशी भी खड़े होने से डरेंगे