Your Profile is 100% Completed

Piyoosh Dubey


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Balaghat
Education Detail: Post graduate in social work , graduate in commerce , pg diploma in Computers
Profession Detail: Chairman in an ngo work in skill sector
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 905

Manifesto


ज़िंदा कौमे पांच साल इंतेज़ार नही करती - लोहिया ।। वेसे तो मैं लोहिया वादी नही हूँ लेकिन उनकी इस बात से 100 प्रतिशत इत्तेफाक रखता हूँ इस देश के विकास में मेरा एजेंडा युवाओ पर केंद्रित है  1 -  चुनावी व्यवस्था में राजनीतिक पार्टियां युवाओ के प्रतिनिधित्व देने के लिए कम से कम 40 % स्थान आरक्षित करे .2-  जनप्रतिनिधि अधिनियम में बदलाव करते हुए किसी एक पद में रहने की अधिकतम सीमा 3 कार्यकाल तय की जाय , 3 - शिक्षा के व्यवसायीकरण को रोकने के हर संभव प्रयास हो ,  किसी भी परिस्थिति में उच्च शिक्षा को निःशुल्क बनाने की आवश्यकता है  4- स्किल यूनिवर्सिटी और बुनियादी स्कूलों की देश मे पुनः जरूरत है ,  कौशल का हर कक्षा के व्यावहारिक पाठ्यक्रम में शामिल करने की आवश्यकता है ताकि बेरोजगारी की समस्या में कुछ हद तक निजात मिले  5 - स्कूलों और कालेजो में नेतृत्व विकास के लिए पर्याप्त प्रशिक्षिण और  गुणवत्तापूर्ण प्रत्यक्ष छात्रसंघ चुनाव संचालन की आवश्यकता है  6 - सभी प्राथमिक माध्यमिक शालाओ को सड़क बिजली पानी शौचालय और खेल परिसर जैसी आधारभूत सुविधाएं दिए जाने की आवश्यकता है  7 - खेल स्टेडियम ग्राउंड , जिम , पार्क और ऑडिटोरियम की उपलब्धता हर नगरीय निकाय में हो । 8 - वयस्क मताधिकार की उम्र न्यूनतम 16 वर्ष हो , 10 वी के बाद उसे संकाय चयन की स्वतंत्रता उसकी रुचि के अनुसार हो ,हर संकाय में एक विषय कौशल विकास से संबंधित हो जिसमें छात्र के पास भविष्य में बेरोजगारी की स्थति में अपना पेट भरने के लिए एक हुनर आता हो । 9 - पैतृक कृषि भूमि और संपत्ति पर वयस्क होते ही अधिकार प्रदान करने  की बाध्यता हो , इस संबंधी कानून बनाकर अधिक से अधिक युवाओ को भू स्वामी बनाया जाए  10 - युवा होने पर कुछ विशेष अधिकार जैसे दस लाख तक आयकर में छूट , व्यवसाय में ऋण में तीस प्रतिशत छूट , व्यापार में रजिस्ट्रेशन अथवा लाइसेंसी व्यवस्था की 5 वर्षो तक छूट मिले , उद्योग व व्यवसाय की स्थापना के लिए युवाओ के लिए जमीन लीज पर प्रदान करने की व्यवस्था संबधी आवश्यक कानून बने 11  आम चुनाव , विधानसभा चुनाव , व स्थानीय शासन के चुनाव एक समय एक साथ होने की व्यवस्था बने , और कार्यकाल पांच वर्षों की जगह तीन वर्ष का हो , ताकि ज़िंदा कौमे ( युवा ) पांच वर्ष की जगह हर तीन वर्षों में अपनी शक्ति का एहसास कराती रहे  12 - स्वास्थ्य सम्बन्धी योजना बनाते समय के युवाओ का विशेष ध्यान रखा जाए , उन बीमारियों को चिन्हित कर जड़ से उखाड़ फेंकने की जरूरत है जो 16 से 45 वर्ष के आयु वर्ग के लोगो मे अधिकांशतः पाई जाती हो , 13 - युवा महिलाओं को शासकीय सेवाओ में अधिक से अधिक भागीदारी हो इस लिये  हर क्षेत्र में 50 % आरक्षण  महिलाओं को दिया जाए, 14 - एक निश्चित संख्या में हर वर्ष शासकीय सेवाओ का सृजन हो तथा ये संख्या आनुपातिक आधार पर हर वर्ष बढ़े इसकी विशेष चिंता कर कानून बनाने की आवश्यकता है , सभी शासकीय सेवाओ में रिटायरमेंट की उम्र अधिकतम 60 बर्ष हो , तथा सेवा निवर्तमान कर्मचारियों से अंतरिम सेवा न लेते हुए नए एडॉक पदों का सृजन कर युवाओ को मौका दिया जाना आवश्यक है , 15 -  उद्योग विहीन क्षेत्रो के लिए नवीन संवर्धित ओद्योगिक नीति बनाने की आवश्यकता है , जहाँ उद्योगों की स्थापना और विकास में शासकीय अभिप्रेरण के साथ साथ बड़ी राजस्व संबधी छूट प्राप्त हो ,उन उद्योगों में स्थानीय युवाओ के रोजगार के लिए सीटे निर्धारित हो  बड़ी कंपनियों के सी एस आर की राशि उन्ही क्षेत्रो के आधारभूत विकास जैसे शिक्षा , स्किल , खेल और स्वास्थ्य पर खर्च हो , 16 - बेरोजगार युवाओं को शासन के विभिन्न विभागों से जोड़कर जैसे सर्वेक्षण कार्य  , प्रचार प्रसार विभाग , संप्रेषण कार्य , कम्प्यूटर सम्बन्धी कार्य , फोटो ग्राफर , प्लम्बर , इलेक्ट्रिशियन , सी सी टी वी इंस्टालेशन , अकाउंटेंट , ऑफिस असिस्टेंट , माली , दर्जी , नाई ,कारपेन्टर , प्रिंटर टेक्नीशियन  , ज़ेरॉक्स ऑपरेटर , अटेंडर , भृत्य इत्यादि कार्यो पर अनुबंध आधारित रोजगार देकर स्टायफण्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करें  17 - स्वरोजगार के पंजीकरण की प्रक्रिया आसान बनें , स्वरोजगार से दूसरो के लिए  रोजगार सृजन में आपेक्षित आर्थिक सहयोग ऋण के रूप में सब्सिडी के साथ प्राप्त हो  18 - नेहरू युवा केन्द्र जैसे शासकीय संगठनों का पूर्णतः उपयोग हो , वोलेंटियर्स ब्लॉक् स्तर एक कमेटी के रूप में कम से कम 25 की संख्या में हो , उनका कार्यकाल कम से 4 वर्ष का हो  युथ क्लब की सक्रियता बनाये रखने के लिए पंचायत के माध्यम से उन्हें पोषित करने का कार्य केंद्रीय सरकार करे  19 - क्रीमी लेयर के कारण फायदा लेने वाले लोगो को चिन्हित कर उन लोगो को अवसर की समानता मिले जो पिछड़े है , दीन हीन है , वंचित है , शोषित है  20 - सांस्कृतिक स्तर पर पुरातन परमपराओं को संरक्षित रखने के लिए संग्रहालय बने, बड़े बुजुर्गों जो शासकीय सेवाओं में रहते हुए शिथिल है वे उन संग्रहालयो में संस्कृति को सहेजने का कार्य करें , आवश्यक कार्यो की बागडोर युवा कंधे में दें, 21 -  28 वर्ष तक कि सभी शासकीय और अशासकीय सेवाओ में अनुभव पर आधारित नोकरी की जगह शिक्षा के अनुसार नोकरी का प्रावधान हो,  22 - पलायन को रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाए जाएं ,खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए आवश्यक उपकरण एवम परीक्षण युवा किसानों के लिए सर्वाधिक आवश्यक है  23 - सड़क दुर्घटना में  युवाओ की बढ़ती मौतों से बचाव के लिए हाइवे में ट्रामा सेंटर , इमरजेंसी एम्बुलेंस व्यवस्था हो  24 - डॉक्टर्स , इंजीनियर्स , सिविल सर्विसेज , को डेपुटेशन पर अपने गृह जिले में युवाओं छात्र छात्राओं के मार्गदर्शन के लिए सेवाए देने का कुछ समय निश्चित हो  25 - छोटे छोटे नगर , कस्बो में बड़े स्तर कि ऑनलाइन क्लॉसेज के माध्यम से महानगरों की शिक्षा छोटे शहरों तक पहुँचे  26 -   शासकीय नोकरियों में ली जाने वाली फीस चयन न होने की स्थिति में रिफंडेबल हो , रोजगार कार्यालयों का सही उपयोग कर रोजगार की संभावनाएं की जानकारी हर बेरोजगार तक पहुंचे  27 - विवाह संबधी शासकीय कार्यवाही की पेचीदगियों को कम करके कोर्ट विवाह और दस्तावेजीकरण में सरलता लाने का प्रयास किया जाए 28 - रेलवे , बस , हवाई जहाज , होस्टल , अस्पताल , इत्यादी जगहों पर रोजगार कार्यालय में पंजीकृत बेरोजगार  युवाओ को 50 % फीसदी छूट मिले  29 - मनरेगा की तरह शहरी युवाओँ को भी 100 दिन का रोजगार मिलें , न्यूनतम आय प्रणाली के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता मिले ,  30 - शिक्षा अथवा रोजगार के लिए पलायन कर चुके स्थानीय युवाओ को पोस्टल तरीके से मतदान का अधिकार प्राप्त हो , सम्पन्न प्रवासियों को पुनः अपने क्षेत्र में स्थापित करने के लिए विशेष प्रयासः हो ।                   इस एजेंडे में मेरी स्वयं की कोशिश युवाओँ को उनकी वास्तविक स्थिति से बाहर निकालकर निर्णायक की भूमिका में लाने की है , इस एजेंडे के साथ हम जाती वादी व्यवस्था को जीर्ण शीर्ण करने का प्रयास करेंगे जो हम पर बेवजह लादी गयी थी ,  मैं उस अधमरी कौम से भी निवेदन करता हूँ कि वो बेरियर से ब्रेकर की , ब्रेकर से सिग्नल की , रोड सिग्नल से मील के पत्थर की भूमिका में सम्मान के साथ आ जाएं वरना ये जोश जुनून और आत्म विश्वास से लबरेज  युवा क्रांति बेरियर को कुचलकर आगे  न निकल जाए ,युवाओ से आग्रह करता हूँ कि वो अब मान ले कि उनकी अब एक ही जाती है वो  "युवा "है उनका अब एक धर्म है वो "युवा " है  युवा शक्ति - युगे युगे ।। नारा - युवा अब जात है मेरी युवा ही धर्म है अपना ।              युवा औकात है मेरी युवा ही कर्म है अपना ।। जय जय युवा जय जय भारत ।।