Your Profile is 100% Completed

Pawan Negi


State: Uttarakhand
Loksabha Seat: Garhwal
Education Detail: BA
Profession Detail: SOCIAL SERVICE
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 5

Manifesto


कानून व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाएंगे | सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, नेता जो अपना काम ठीक से नहीं कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी | नशा के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी | नशा मुक्त बनाया जाएगा | भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जाएगा |यहाँ शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,तकनीकी,ब्यापार,जनसुविधा केन्द्र,शासन प्रसासन से संवाद के पटल ,कृषि उद्यानिकी के माॅडल,खेलप्रतियोगिताऔं के अवसर,मनोरन्जन और योग केन्द्र ,पर्यटन , गेस्ट हाउस ,आयर्वेद की शाखाऔं का संकलन,बाजार और परिवहन, प्रतियोगिता ,जैविक बाजारों का निर्माण ,स्थानीय ब्यंजनो का बाजार यह गाँव पारम्परिक शैली के आधुनिक गाँव होंगे जो विकल्प और अवसरों की सम्भावनाऔं से भरे होगें। आधुनिकता साथ मे स्वच्छ वातावरण।यह नये गाँव ब्रेकर होंगे पलायन के ,यहाँ से मूल गाँवों के सँवरने की संम्भावनायें प्रबल होंगी।   ग्रामीणों का शहरों की ओर पलायन रोकने और उन्हें गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा | ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी जिसमें, परिवहन सुविधा, सड़क, चिकित्सालय, शिक्षण संस्थाएं, विद्युत आपूर्ति, पेयजल सुविधा, रोजगार तथा उचित न्याय व्यवस्था आदि शामिल हैं।   धन्यवाद !