Your Profile is 100% Completed

Pavan Pandey


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Gwalior
Education Detail: Bsc(bio)
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 32

Manifesto


Manifesto - हर ज़िले में एक महिला कॉलेज की स्थापना - अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों और सवर्णो को आबादी के अनुसार आरक्षण की व्यवस्था करना - राइट टू एजुकेशन को यूनिवर्सिटी और कॉलेज तक पहुंचाना, जिससे गरीब बच्चो (चाहे वो किसी भी जाति/धर्म के हो) की शिक्षा में बाधा ना पहुंचे - गरीब मेधावी छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति योजना लागू करना - फुटपाथ दुकानदारों के लिए हर शहर में वेंडर मार्किट की स्थापना - गांवो तक फ्री वाईफाई की सुविधा पहुंचाना  - हर गरीब परिवार को 5 लाख का दुर्घटना बीमा  - मॉब लॉन्चिंग (भीड़ द्वारा हत्या) के खिलाफ सख्त कानून बनाना - डायन प्रथा, दहेज़ प्रथा के खिलाफ कडा कानून बनाना, दोषियों पर करवाई सुनिश्चित करना   - रेप और एसिड अटैक को जघन्य अपराध की श्रेणी में डालना, फांसी की सजा का प्रावधान  - 12वी तक गरीब बच्चो (बीपीएल या लाल कार्ड धारको) को प्राइवेट और सरकारी स्कूल में मुफ्त शिक्षा - किसानो को बीज और खाद का वितरण कम कीमत में कराना - किसानो के लिए डीजल की कीमत में कटौती - देश के अमीर वर्गों पर वेल्थ टैक्स (संपत्ति कर) लागू करना  - गरीबो को न्यूनतम आय सुनिश्चित करना - युवा उद्यमियों या स्टार्टअप प्रोजेक्ट्स के लिए लोन से लेकर लाइसेंस तक सिंगल विंडो सुविधा देना  - रोजगार सृजन के नए उपाय तलाशना  - देश में खाली पड़े 24 लाख सरकारी पदों को योग्यता के अनुसार भरना