Manifesto
सबसे पहला काम मै शराब पे 40 टैक्स लगाऊंगा , और किसी भी तरह का FIR या रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए ऑनलाइन प्रकिया के साथ 20 शुल्क , और इस पैसे से सभी ग्राम पंचायत में मात्र 20 रूपये में भोजन उपलब्ध करूँगा और केवल आधार वेरीफाई कर के पर आधार 2000 महीने का इलाज बिल्कुल मुफ्त और इसकी जिम्मेदारी देश में सभी फार्मासिस्ट को हर ग्राम पंचायत में नियुक्त करूँगा और बी ए पास सभी लोगो को शिक्षक पात्रता परीक्षा ऑनलाइन कराके (1000रु० रजिस्ट्रेसन ) कर सभी प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्ति मात्र 10000 रु महीने पर करूँगा किसानो को मात्र 20 रु में सभी किसानो का रजिस्ट्रेसन कर इनका सारा आनाज डोर तू डोर ग्राम प्रधान द्वारा खरीदना और इसका पैसा आधार द्वारा ऑटो पेमेंट सिस्टम बनाऊंगा , स्वछ भारत रखने के लिए सरकार द्वारा कूड़ा बटोरने वालो से कूड़ा मात्र .50 पैसे किलो की भाव से खरीदना और इस कूड़े से बिजली बनवाऊंगा और हर मंडल में फिल्म सिटी,स्पेसल कोर्ट,स्पेसल मेडिकल कॉलेज बनवाऊंगा बनवाना,सभी जेलों में सुधार गृह स्थापित करूँगा देश की सभी पुलिस चौकी में लाइव कैमरा रिकार्डिंग में हर हफ्ते उस चौकी से जुडी मामले का समाधान तत्काल प्रभाव से करना , पुरे देश में एक साथ चुनाव और सबके लिए एक कानून और भी एजेंडा है दिमाग में ....