Manifesto
1-गांवों में समय-समय पर जाकर निरीक्षण करेंगे कि कोई भी बच्चा-बच्ची ऐसे तो नहीं हैं जो किसी कारण शिक्षा नहीं ले रहे हैं । 100% साक्षरता हमारी प्राथमिकता होगी। 2- नेताओं की पेंशन खत्म करने के लिए सरकार से अनुरोध करेंगे। अगर हम नेता बनते हैं तो हमें सिर्फ उतने दिन वेतन मिलना चाहिए जितने दिन हम जनता की सेवा करें। 3- मेडिकल की पढ़ाई सस्ती करेंगे जिससे गरीबों के बच्चे भी डाक्टर बन सकें और अस्पतालों में उनकी उपलब्धता हो सके क्योंकि अभी बहुत जगह तो अस्पताल ही नहीं हैं और जहां अस्पताल हैं वहां डाक्टरों की कमी है। 4- बुंदेलखंड की पानी की समस्या खत्म करेंगे जिससे वहां के किसान एक साल में तीन फसल उगा सकें,उन्हें कर्ज न लेना पड़े और आत्महत्या न करनी पड़े । 5- सरकारी अधिकारियों तथा कर्मचारियों के कार्यालय तथा विद्यालयों का औचक निरीक्षण करेंगे जिससे वो हमेशा जिम्मेदारी से काम करें और जनता के साथ अच्छा व्यवहार रखें । 6- युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करेंगे जिससे वो अपना व्यवसाय कर सकें और अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें जिससे उन्हें दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र न जाना पड़े और वहां के लोगों के अत्याचार न सहने पड़े 7- अपने क्षेत्र के लोगों के लिए भी हर शहर में स्पोर्ट्स क्लब खुलवाएंगे जिससे वहां के बच्चे भी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडल जीत सकें। 8- हर महीने एक तारीख निश्चित करके वृक्षारोपण कराएंगे और समय-समय पर पिछले लगे पेड़ों की देखभाल कराएंगे 9- विद्यालयों में हर छात्रा के लिए मार्शल आर्ट,टाइक्वांडो आदि आत्मरक्षा तकनीक सीखना अनिवार्य करेंगे।