Manifesto
भारत में गरीबी और भ्रष्टाचार दूर होनी चाहिए और बेरोज़गारी ख़तम होनी चाहिए । हमारे सरकार को और भी कोशिश करना चाहिए जनता का मदद करने के लिए और उन्हें सही सही समय मार्गदर्शन करते रहना चाहिए । सरकार को काफी मेहनत करनी चाहिए देश को और जनता को ऊंचाई पे ले जाने के लिए और गाव गाव में शिक्षा का सही ध्यान देने चाहिए हॉस्पिटल और डॉक्टर मुहैया करबानी चाहिए जो कि बेहद ही जरूरी है। लोगों को काफी दूर और काफी सफर करके जानी परती है जो कि पूरा दिन लग जाता है जाते जाते । हर तरह से जनता को समझना चाहिए सरकार को और जनता के लिए जितना बन सके मदद करनी चाहिए। और जनता सही रहेगा तभी तो आगे बढ़ेगा देश । काफी जनता है जो कि काफी मुसीबत का सामना करता है जो कि क्या करना है कैसे होगा ये भी नहीं पता होता है। हॉस्पिटल में हो या कोई ऑफिस का काम उसे कुछ पता ही नहीं होता कैसे होगा कैसे करबाना है। क्यूंकि वो गुमराह हो जाता है। एक तो काफी दूर का सफर और गरीब भी रहता है। उपर से काफी परेशानी भी झेलता है । इसीलिए हमारे सरकार को अच्छे तरह जिम्मेदार होनी चाहिए क्यूंकि जनता उन्हें इसीलिए सरकार बनाते है ताकि उनका हर तरह से खयाल रखे और उन्हें जो चाहिए आस पास एक बेहतर जिंदगी बनाने के लिए और साथ में जीने के लिए वो सब सरकार को पूरी करनी चाहिए। और सरकार को सिक्षा में काफी ध्यान देने चाहिए ।ताकि अच्छे स्कूल अच्छे शिशक मुहैया करवाए ताकि एक बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सके ।और सरकार को गाव पे काफी ध्यान देने की जरूरत है जिससे गा व को आगे बढ़ने में मदद मिले। और जो भी सरकार गरीवो को मुहैया करवाता है तो उन्हें इस कदर मुहैया करवाए ताकि उनके हाथों में डायरेक्ट मिल जाए।जिससे वो सही रूप से फायदा उठाएं और उन्हें सही रूप से मिल पाए ।सभी चीजों को सरकार को देखने की आवश्कता है और होनी भी चाहिए क्यूंकि उनका ये दायित्व है जो कि उन्हें निभाना चाहिए । शिक्षा और अस्पताल बिल्कुल फ्री होनी चाहिए।