Manifesto
घोषणापत्र (Manifesto) 1. सभी प्राइवेट नौकरी करने वाले की जॉब सिक्योरिटी सुनिश्चित की जाएगी एवं उन्हें पीएफ, ईएसआई के अलावे प्रत्येक वर्ष एक महीने की छुट्टी दी जाएगी। 2. प्रथम श्रेणी सरकारी अधिकारीयों (ग्रेड-A) के बच्चों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जायेगा। 3. सभी निजी शिक्षण संस्थानों को बंद करके सरकारी शिक्षण संस्थानों पर निर्भरता बढ़ाई जाएगी ताकि गरीब-अमीर सभी को एक समान शिक्षा व्यवस्था का लाभ मिल सके। 4. न्यायपालिका को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक केस के निपटारा हेतु एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की जाएँगी। 5. महिला एवं बाल अपराध के मामले को तीन महीने के अंदर निपटारे की व्यवस्था की जाएँगी। 6. सभी किसानों का जो बटाई या पेशकी (किसी दूसरे की खेत किराये पर लेकर खेती करने वाले किसान) पर खेती करते हैं और जो भूमिहीन हैं उनका 10 लाख रूपये का जीवन बीमा का लाभ दिया जायेगा। 7. सांसदों/बिधायकों के मुफ्त बिजली, पानी और टेलीफ़ोन को बंद किया जायेगा। 8. वरिष्ठ नागरिकों के पेंशन को पुरे भारत में एक समान किया जायेगा और प्रतिमाह 1000/- रूपये पेंशन निर्धारित किये जायेंगे। 9. पंचायत प्रतिनिधियों को पेंशन दिए जायेंगे। 10. बेरोजगार युवाओं जिनकी सरकारी नौकरी करने की उम्र सीमा ख़त्म हो गई है उन्हें स्वरोजगार हेतु बिना ब्याज के एक लाख रूपये तक उधार दिए जायेंगे। PANKAJ KUMAR