Manifesto
(1) हमारी सरकार बनी तो हमारी सरकार किसान के खेती के लिए खाद बीज रियायत दर पर दिया जाएगा और अनाज बेचने के लिए मंडी खुलवाऐगी ( 2) हमारी सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार करेगी और छात्र छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में जाने के लिए प्रेरित करेगी (3) हमारी सरकार गरीब एवं मध्यमवर्ग के लोगों के लिए हर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलवाएगी और स्वास्थ्य केंद्र को नियमित रूप से चलाने के लिए एक कमेटी गठन करेगी(4) हमारी सरकार अर्ध सैनिक बल को शहीद की दर्जा देगी और आर्मी को मिलने वाले वो सभी सुविधाएं Ardh Sainik Bal ko देगी(5) हमारी सरकार देशद्रोही और बलात्कारी को सीधे फांसी की सजा देने के लिए संविधान में संशोधन करेगी(6) हमारी सरकार महिलाओं की रोजगार के लिए कुटिर उद्योग लगाएगी और साथ ही बच्चों के लिए part time रोजगार भी मुहैया कराएगी