Manifesto
शिक्षा 1. पहली से 10वी तक शिक्षा बिल्कुल मुफ्त अनिवार्य होगी। यदि माता - पिता अपने बच्चे को नही शिक्षा प्राप्त नही करवाते, तो उनपर उचित कार्रवाई करने का प्रावधान होगा। 2. यदि बच्चा 10वी तक उचित रूप से शिक्षा प्राप्त नही कर पाता है तो अध्यापक पर उचित कार्रवाई की जाएगी। 3. यदि बच्चा 12वी के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसका पूरा शुल्क छात्रवृत्ति के रूप में पुनः उनके बैंक के खाते में उपलब्ध करवाई जाएगी। भ्रष्टाचार 1. भ्रष्टाचार ख़त्म करने के लिए 100 से उपर के सभी नोट बंद किए जाएंगे। 1000 से ऊपर के कार्य के लिए डिजिटल या प्लास्टिक करेंसी का प्रयोग किया जाएगा। 2. 500 और 1000 के नोट को बैंकों में जमा कराने के लिए हर व्यक्ति को 3 अवसर 30 दिन के भीतर अपने या उनके समांधित डालने होंगे। जातिवाद 1. जातिवाद को खत्म करने के लिए स्कुलो, नोकरियों तथा अन्य सभी संस्थाओ के फार्मो से जाती का कोलम हटाया जाएगा ताकि सभी को एक समान आंका जा सके। रोजगार 1. सभी को आर्थिक सहायता के रूप में उनको शिक्षा अनुसार रोजगार दिया जाएगा। 2. किसी भी स्कूल में किसी भी बच्चे को किसी भी प्रकार का वजीफा नहीं दिया जाएगा, बल्कि शिक्षा संबंधित सभी वस्तुएं विद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा अंत में सभी वस्तुएं विद्यालय में ही जमा कर ली जाएंगी। स्वास्थ्य 1. अस्पतालों की इमारतें बनाने की बजाय मशीनों तथा डाक्टरों पर अधिक ध्यान दिया जाएगा। 2. यदि किसी भी इलाके में सफाई हेतु यदि कोई समस्या आती है तो सफाई कर्मचारी वहां पर रहने वाले लोगों पर उचित कार्यवाही करने का प्रावधान होगा। 3. सभी अस्पतालों में सभी दवाइयां व टेस्ट मुफ्त उपलब्ध करवाए जाएंगे। कर 1. दो बच्चे वाले परिवार को टैक्स में छूट दी जाएगी तथा 2 बच्चों से अधिक बच्चे वाले परिवार को पापुलेशन टैक्स भरना होगा। 2. एक परिवार यदि एक से अधिक गाड़ी रखता है तो उस पर अधिक टैक्स देना होगा। 3. यदि रोड पर एक अकेला आदमी बिना उचित कारण के गाड़ी में सफर करता है तो उसे पोलूशन टैक्स भरना होगा।