Manifesto
1)महिलाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने के लिए 33%आरक्षण का बिल लाना । 2)महिला आयोग बाल आयोग की तरह युवा आयोग का गठन करवाना । 3)देश मे जाति प्रथा खत्म करने के लिए संसद में बिल लाना । 4)one nation one education सिस्टम को लागू करवाना । 5)देश के समस्त अनुबंधकर्मियो को समान काम का समान वेतन का कानून लागू करवाना । 6)अफसरशाही समस्या को खत्म करने के लिए नीतियां बनवाना। 7)पंचायती राज अधिनियम कानून को पूर्ण रूप से पारित करवाना । 8)सांसद मद एवं केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से क्षेत्र की हर समस्या का समाधान करना। 9)केंद्र सरकार की योजनाओं से बेरोजगार युवक युवतियों को लाभ दिला कर लाखो लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना। 10)त्वरित करवाई के न्याय प्रक्रिया को सरल बनवाना