Manifesto
सभी सरकारी अस्पतालो की बिगड़ी व्यवस्था को सुचारु रूप से करेंगे सभी सरकारी स्कूलों की बिगड़ी व्यवस्था को सुचारु रूप से करेंगे एवं उच्च शिक्षा स्तर तक ले जायेंगे नगर,शहर,कलोनियों में लगातार फैली हुई गन्दगी को दूर कर सफाई पर विशेष ध्यान देंगे सभी सरकारी राशन की अजैंशियों पर हो रहे घोटाले को जनता के हित में सुचारु रूप से करेंगे वृद्ध एवं विधवा पैशन योजना गरीब बच्चों के लिये निशुल्क ट्यूशन क्लास लागू करेंगे युवाओ की आवाज बनकर उनके रोजगार पर विशेष ध्यान देकर कार्य करेंगे विशेष रूप से छोटी बच्चियों व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करेंगे टूटी सड़कें,कच्ची गलियों व नालियों को दुरुस्त कर पक्का करेंगे बिजली,पानी,एवं सफाई पर विशेष रूप से कार्य करेंगे सरकारी विभागो में हो रहे घोटाले व रिश्वतखोरी का पर्दाफाश कर सुचारु रूप से करेंगे सभी शहर गाँव देहात का मोर्डन रूप से विकास करेंगे