Manifesto
देश की जनता को शिक्षा और चिकित्सा का समान अधिकार मिले जो कि आजादी के 70 साल बाद भी एक स्वप्न ही है जातिरहित देश का निर्माण कैसे हो, इस पर लोकतंत्र के चारो प्रहरीयों को गम्भीरता से विचार करने पर विवश किया जाए पूरे देश मे सिटीजन चार्टर लागू किया जाए , प्रत्येक सरकारी दस्तावेज को जारी करने का समय निश्चित किया जाए और समय से दस्तावेज जारी न होने पर संबंधित अधिकारियों पर आर्थिक दण्ड सुनिश्चित किया जाएं जो भी विकास कार्य होते है उन कार्यो को करने वाली कम्पनी का संपर्क सूत्र व सबंधित विभाग के अधिकारी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित किया जाए ताकि कोई करप्शन या अन्य कोई तकनीकी कमी हो तो सामान्य व्यक्ति भी शिकायत कर सके सरकारी पदों पर तैनात लोगो की चिकित्सा सरकारी अस्पताल में अनिवार्य की जाए और ऐसा न होने पर उन्हें कोई मेडिकल से संबंधित आर्थिक लाभ नही दिया जाए सरकारी अधिकारियों के बच्चे को की शिक्षा को सरकारी विद्यालयों में अनिवार्य किया जाए दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर सभी सरकारी लाभ से वंचित कर दिया जाए राजनीतिक लोगो को पेंशन प्रथा पूर्ण रूप से समाप्त की जाए, व मिलने वाले भत्ते , किराया , बिल व किराया आदि को उसकी आय के अनुपात के अनुसार निर्धारित किया जाएं न्यापालिका का दबाब कम करने न्यायपालिका बम लम्बित पदों को शीघ्र पूरा किया जाए व नए पदों का सृजन किया जाए व केसों को अलग अलग वर्गीकृत करके उन्हें भी निश्चित समय पर पूरा करने का कानून लागू किया जाए जिससे आम आदमी का कानून पर भरोसा बना रहे