Manifesto
1-किसानों को आढ़तियों से मुक्ति मिली, फसल का खुद दाम तय करने का हक। 2-किसानों की आर्थिक टीम प्रत्येक जनपद, राज्य से बनाना। और खुद खुली बिक्री देश-विदेश में करने का हो। 3-आरटीआई को अधिकारियों के उपर लागू करना। 4-प्रधान, अधिकारियों की सार्वजनिक आडिट हो, नेताओं, अधिकारियों के अपराध पर सामान्य कानून से सौ गुना सजा और सख्त से सख्त सजा का प्रावधान हो। 5-सुप्रीम कोर्ट का कोई जज रिटायरमेंट के बाद किसी भी पद पर न बैठ सके।