Manifesto
                            
                            मेरा जिला देश के सबसे पिछड़े जिलों में से एक है।अगर हमें मौका मिलता है इस जिले का प्रतिनिधित्व करने का तो इसकी बेहतरी के लिए निम्न कार्य किये जा सकते है।1.शिक्षा व्वयस्था में सुधार कर लड़कियों को ज्यादा से ज्यादा स्कूल से जोड़ना।2.स्वास्थ्य,चिकित्सा की छेत्र में बदलाव लाने की जरूरत पंचायत अस्तर पर स्वस्थ केंद्र अच्छे अस्पतालों की व्वयस्था।3.अपने जिले से हो रहे पलायन को रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था लोकल स्तर पर करना।4.बेहतर यातायात के लिए सड़को का निर्माण,हर गांव को सड़क और नाले से जोड़ना,स्वच्छता के लिए टॉयलेट का पूर्ण निर्माण,सरकारी आवास योजना के तहत सभी गरीबो को घर देना।और बाकि पंचायत अस्त्र पर बड़ी बदलाव की जरूरत है जिसे हम करना चाहेंगे।वर्षा के दिनों में कुछ गाँव प्रत्येक वर्ष बाढ़ के चपेट में आ जाता है तो इसके रोकथाम के लिए इस दिशा में कुछ कदम उठाने की जरूरत। इनसब के साथ साथ देश की राजीनीति में भी कुछ बदलाव की जरूरत है उस और भी संसद तथा सरकार का ध्यान आकर्षित करवाने का काम करूंगा।राजनितिक पार्टीयो को मिल रहे चंदे का लेखा जोखा आम जनता के सामने आये ऐसी व्वयस्था के लिए माननीय न्यायलय में जाऊंगा।