Manifesto
राष्ट सर्वप्रथम। स्वास्थ्य और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ सुविधाओ को सुनिश्चित किया जाएगा।सभी धर्म और संप्रदाय को बिना भेदभाव के एक साथ लेकर चलना। अधिकृत कालोनियों की व्यवस्था को सुधारना साथ ही (आर डब्लू ए )को समान रूप से मदद करना। पार्को का सौंदर्यरिकरण साथ ही बच्चो के के लिए सुविधाएं और झूले। सीसीटीवी लगवाने के साथ पुलिस को इलाके की नियमित गश्त की व्यवस्था जिससे दुर्घटनाओ में कमी आये। अपनी छेत्र में व्यापार का माहौल बनाना और कंपनियों को लाना जिससे लोगो को रोजगार अपने इलाके में प्राप्त हो। ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन व्यवस्था को आगे बढ़ना और कैशलेस को बढ़ावा देना।अंततः हर की की संभव मदद और हर वक्त उसके लिए मौजूद रहुगा।