Manifesto
(1) - प्राइवेट स्कूलों ओर अस्पतालों पर सरकारी नियंत्रण ओर सरकार द्वारा निर्धारित फीस (2) - देश के हर परिवार से एक सदस्य के लिए सरकारी के लिए आरक्षण (3) - सैनिक सुरक्षा के लिए रक्षा बजट को बढ़ावा ओर सैनिकों की सुविधाओं का विशेष प्रबंध (4) - नेताओं के घोटाले उजागर करने के लिए c b I को केंद्र सरकार के दायरे से बाहर लाना (5) - महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कानून ओर बेटियों की पढ़ाई का सारा खर्च सरकार की तरफ से (6) - गडढा मुक्त सडकें (7)- 24घंटे बिजली (8)- किसानों को फसल का उचित दाम (9)- भृषटाचार के खिलाफ कङे कानून (10) - छोटे उधोगो को बढ़ावा ओर रोजगार को बढ़ावा