Manifesto
-हर गरीब को अपना घर हो
-हर कोई शिक्षा पा सके ईस लिए पूरे देश मे एक शिक्षा प्रणाली बनाएंगे जिससे कोई अगर बिच साल मे स्थान बदलता है तो उसका शिक्षा नही रूके।
-मै मिथिला का हू तो मेरा कर्तव्य बनता है की मै मिथिला मे बंद परे चिनी मिल, पेपड मिल को चालू कराना और समस्त देश मे चिनी उद्योग को गती मे लाउंगा।
-हर बच्चे को किसी भी राज्य मे किसी भी स्कूल मे पढने की व्यवस्था
-हर किसान के लिए एक व्यवस्था बनाएंगे जिसके तहत वो सिधे सरकार को बेच सके और एक platform बनाएंगे जिसस कोई भी व्यक्ति या किसान अच्छे दामों अपना अनाज खरीद व बेच सके
- रेल यात्रियो की सुविधा के लिए टिकट को आधार से लिंक करवाएंगे और टिकट चेकर डिजिटल बनाएंगे, रेल यात्रियों की चैकिंग biometric के द्वारा जिससे टिकट की पहचान आसानी से हो सके
-पहचान पत्र को आधार से लिंक करवाएंगे और मतदान केन्द्र पर Biometric Process के द्वारा वोट दिलांगे ताकी कभी कोई fake vote न डले
-वोटिंग सिस्टम को ऑनलाइन करेंगे ताकी अगर कोई किसी काम से बाहर गया है तो वो ऑनलाइन वोट कर सके।
-राशन कार्ड डिजिटल करेंगे और हर राशनकेन्द्र पर मशीनों द्वारा राशन वितरण सुविधा बनाएंगे।
-देश की हर गली मे कैमरा लगवाएंगे और पुलिश द्वारा निगरानी करवाएंगे।
- हर रेड लाईट पे डिजिटल चैकिंग सिस्टम लगवाएंगे ताकी अगर कोई नियम तोड़े तो उसका चलान उसके mobile और घर पर चले जाए,।
-हर विभाग की रिक्तियो एवं स्टाफ की सूची ऑनलाइन करेंगे और उस पद पर भरती की गई उस पदासिन कर्मचारी की सभी जानकारी ऑनलाइन करेंगे ताकी हर आवेदक जान सके की कहाँ कितना पद खाली है और उस पद पे जो बैठा है उसकी नियुक्ति कैसी हुई है ताकी कोई धांधली न हो सके।
-प्रति वर्ष देश मे अंतरिम खेल प्रतिसर्धा करवाएंगे ताकी हर वर्ष अनेक खिलाडी निकल सके।
-जिनका ईस देस मे कोई योगदान नही उनसे सरकारी सुविधा छिनुंगा और जिनको जरूरत होगी वो आधा खर्च उठाएंग,
-देश से vip category खत्म करवा दूंगा।
अगर मेरा ये सपना पुरा हुआ तो मै ये वादा पुरा करूंगा और भ्रष्टाचार को सबसे पहले खत्म करूंगा।