Your Profile is 100% Completed

MANIK TAYAL


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Meerut
Education Detail: B.Tech
Profession Detail: Private Job
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


1. देश के लोगो का सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य है वोट देना जिसको हम अनिवार्य लागू करेंगे और ऐसे  व्यवस्था बनाएंगे कि जो व्यक्ति जहाँ पर है वो वही से वोट कर सके. (Online व्यवस्था ) 2. कश्मीर के पत्थरबाजों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के जुर्म में कानूनी कार्यवाही करेंगे. यानि उन्हें भी आतंकवादी घोषित कर देश द्रोह का  केस चलाया जायेगा. 3. देश के अंदर जनसँख्या नियंतरण कानून लागू करेंगे. 4. देश के अंदर से जात पात खत्म करने के लिए ऐसे व्यवस्था करेंगे की ना कोई SC ना ST ना OBC ना GEN सब सिर्फ INDIAN  होंगे. इसके तहत कोई जाति का भेद नहीं किसी को कोई जाति के नाम पर आरक्षण नहीं.  आरक्षण होगा तो सिर्फ गरीबी के आधार पर. 5.  सर्व शिक्षा अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा सरकारी स्कूल बनायेगे और जो स्कूल पहले से कार्यरत है उनका नवीनीकरण  करेंगे ताकि सभी को अच्छी शिक्षा मिल सके और सभी को मिल सके. हर बच्चे को स्कूल जाना अनिवार्य हो ऐसे SCHEME लागू करेंगे. देश भक्तों को अक्सर लोग पागल कहते हैं! कह दो उन्हें… सीने पर जो जख्म है, सब फूलों के गुच्छे हैं! हमें पागल ही रहने दो, हम पागल ही अच्छे हैं!