Your Profile is 100% Completed

Laxmi narayan Malviya


State: Madhya Pradesh
Loksabha Seat: Bhopal
Education Detail: B.tech ,mass communication
Profession Detail: Journalist
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 121

Manifesto


राजनीति में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि लोकतांत्रिक तरीके से मुद्दों पर बात की जाए.लेकिन वर्तमान राजनीति को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि देश भर में जनता के मुद्दों पर नहीं बल्कि बंटवारे की राजनीति हो रही है.इसलिए अगर मैं आज तक संसद में प्रतिभागी बनता हूँ तो सरकारी आंकड़ों को आधार बनाकर जनता के मुद्दे मंच पर रखना चाहूंगा. मैं भोपाल क्षेत्र का रहवासी हूँ इसलिए मैंने भोपाल के लिए कुछ मैन्युफेस्टो तैयार किया है. 1. सांसद होने के नाते आजतक संसद में रोजगार के लिए प्लान करना चाहूंगा.रोजगार भोपाल की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है इसलिए रोजगार ज्यादा से ज्यादा उत्पन्न हो सके ,इसके लिए मेरे प्रयास रहेंगे. 2. भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए शिक्षा बहुत जरूरी हैं.और मैं सरकारी विद्यालयों में ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध करवाना चाहता हूं. 3. सांसद होने के नाते मैं अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाई जा रहा सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास करूंगा.  4. हमारे देश में प्रतिवर्ष लगभग 10 लाख लोग सड़क दुर्घटना में मारे जाते हैं इसलिए सांसद होने के नाते मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में सड़क परिवहन सुरक्षा में कार्य करूँगा. 5.शुद्ध हवा,पानी के लिए मैं समूचे पर्यावरण को स्वच्छ करने का प्रयास करूंगा. 6.  सांसद होने के नाते मैं किसानों को उनके हक़ की बात केंद्र तक पहुंचाऊंगा और किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके इसके लिए अथक प्रयास करूंगा.