Manifesto
एक सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है सशक्त राष्ट्रवादी नागरिक और सशक्त राष्ट्रवादी नागरिक बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, सामाजिक,राजनैतिक और आर्थिक- सुरक्षा एवं न्याय I इन तीनो उद्देश्यों के लिए हमें :- १.) अच्छी और सस्ती वैज्ञानिक शिक्षा, २.) सस्ती स्वास्थ सेवाएं, ३.) रोजगार और ४.) जीवन स्तर सुधरने के लिए काम करने की ज़रूरत है १.) शिक्षा में सुधार के लिए मैं new syllabus जो कि नई तकनीक और competition exams को ध्यान में रख कर तैयार किया जायेगा, ऑउटडेटेड और अनावश्यक चीजें पादयक्रम से हटाई जाएगी, सरकरी स्कूलों के टीचर्स को trained किया जायेगा, लोगो को सरकारी स्कूल्ज में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा ी २.)सामुदायिक स्वास्थ केंद्रों को लेकर लोगों के मन में हमेशा संसय होता है इसलिए लोगों में विश्वास जगाने के लिए स्वास्थ सेवाओं को बेहतर किया जायेगा ३.) हमारा दमोह जिला बुंदेलखंड के पिछड़े जिलों में से एक है और प्राकृतिक संसाधन ना होने कि वजह से यहाँ उद्योगीकरण नहीं हो सका है लेकिन यहाँ human resource कि सम्भावनाये है जिससे यह रोजगार पैदा किया जा सकता है ४.) जीवन स्तर को सुधरने के लिए छोटे छोटे काम करने कि ज़रूरत है जैसे शौंचालय, water supply , renewable source of energy for electricity and household fuels और स्वच्छता के लिए drainage system तैयार करना जोकि है ही नहीं, ५.)लोगों के स्वस्थ और शारीरिक विकास के लिए खेलना बेहद ज़रूरी है इसलिए स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक गाँव, शहर में खेल के मैदान व खेल सामग्री के साथ कोच कि व्यवस्था कि जाएगी तथा वर्ष में एक बार ग्रामीण स्तर , तहसील स्तर और जिला स्तर कि खेल प्रतियोगिताऐं आयोजित कि जाएगी और उत्कृष्ट खिलाड़िओं को राज्य स्तर व राष्ट्र स्तर पर खेलने के लिए विशेष ट्रेनिंग सेण्टर व कोच उपलब्ध कराये जायेगे ६.) समस्त सरकारी जनकल्याण कि योजनाओं का लाभ प्रत्येक ज़रूरत मंद को मिल सके इस बात को सुनिश्चित करने के लिए एक ग्रामीण, तहसील व जिला स्तर पर समितियां गठित कि जाएगी जो अपने अपने स्टार पर लोकनितियों के सही कार्यान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगी ७.) अगर मैं सांसद चुना गया तो हर वार्ड में मेरे प्रतिनिधि होंगे जिनके साथ में हर महीने मीटिंग करके लोकल मुद्दों व समस्याओं का लोकल पब्लिक की उपस्थिति में ही, समाधान करने की हरसंभव कोशिश करुगा ,लोगों को उनके व्यवसाय के अनुसार स्किल और तकनीक मुहैया करने के दिशा में कार्य किये जायेगे तथा युवा पीढ़ी नशा व अश्लील कंटेंट से दूर रहे इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा