Manifesto
स्वास्थ्य सेवाएं , यातयात सुविधायें, बेरोजगारी, आय बढोत्तरी, जनसँख्या कानून, धारा370, राममंदिर, शिक्षा गुण वत्ता, करप्शन को जमीनी स्तर से रोकने का अधिकतम प्रयास, कठोर शाशन व्यवस्था, महिलाओं की शुरक्षा, किसानों की स्थिति को बेहतर करना अधिकतम रोजगार रिक्त स्थानों की पूर्ति , नए नएअनुसंधान खोलना , देश मे निर्मित उत्पाद को बेहतर सुविधाये एवं उनके नव निर्माण प्लांट में सरकारी मदद ,युवाओं को रोजगार सम्बन्धी सुविधाये , लड़की के विवाह में किसान परिवार को मदद , अधिकतम जागरूकता अभियान, स्वछता पर विशेष ध्यान, नदियों की सफाई महत्वपूर्ण , विदेशी कम्पनी के देश मे रोजगार व्यवस्था बढोत्तरी, नारी शिक्षा पर विशेष बल , टेक्नोलॉजी सम्बन्धित अधिकतम युवाओं को नए नए शोध हेतु मदद, टूरिस्म को बढ़ावा ,दुग्ध उत्पादन बढोत्तरी , लघु एवं कुटीर उधोगों को सरकारी मदद, फ़िल्म उधोग को बढ़ावा , स्वछ पेय जल की उचित व्यवस्था तथा नागरिकों को वृरक्षारोपण.इत्यादि में जागरूकता अभियान, सैन्य शक्ति पे विशेष ध्यान, आर्थिक आधार पे आरक्षणअल्पसंख्यक महिलाओं को विशेष सहायता...............मैं इस घोषणा पत्र में प्रतिज्ञा लेता हूं कि भारत की सेवा करने का मुझे अवसर मिला तो मैं निश्चित ही स्वर्णभारत का सपना संजोय बैठा हू......जय हिंद... जय भारत .........भारत माता की जय