Your Profile is 100% Completed

kundan singh


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Lucknow
Education Detail: MBA TOURISM
Profession Detail: JOB
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 0

Manifesto


प्रिय भाई और बहन , मैं एक साधारण व्यक्ति हु ,TOURISM मैंने MBA किया है ,जनमानस की सामान्य मुद्दों पर मेरा ध्यान केंद्रित रहता है ,दस वर्षो से सामाजिक कार्यो में लगा हु प्रकृति को मेरा सबसे ज्यादा समय जाता है जीवन का ,,बात अगर चुनावी घोषणा पत्र की करू तो अगर मैं प्रतिनिधि बना तो मैं अपने इलाके में जो करना चाहता हु वो तो कुछ खाश बातें निचे लिखे है - 1 - अपने क्षेत्र में सबसे पहले अनाथ और वृद्ध लोगो के लिए आश्रय खुलाऊँगा , 2 - रात में रोड पर ठण्ड में ठिठुरने वाले पशुधन के लिए गौशाला निर्माण कराऊंगा , 3 - हर वार्ड में सरकारी विधालय होना चाहिए ऐसा प्रयास करूँगा , 4 -हर वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र हो ऐसा प्रयास ही नहीं निश्चित करूँगा , 5 -हर घर में महिलाये आत्मनिर्भर हो इसके लिए सिलाई ,ब्यूटिशियन ट्रेनिंग स्कूल खुलवाऊंगा , 6-कभी किसी ने पर्यावरण को अपने घोषणा पत्र में शामिल नहीं किया ,मैं अगर प्रतिनिधि बना तो अपने इलाके में हर वर्ष पौधारोपण अभियान कराकर 1000 छायादार और फलदार वृक्ष लगाऊंगा , 7-सरकार का हर योजना का गरीब से गरीब लोगो को लाभ हो इसके लिए एक समूह का गठन कराकर हर महीने पंचायत स्तर पर बैठक कर जनमुद्दों को सुना जायेगा और मामलो को सुलझाऊंगा , 8-अपना प्रतिनिधि  मासिक वेतन को  गरीब के घर बेटिओ को शादी के लिए खर्च करूँगा , 9-इलाके में पर्यटन की सम्भावनाओ को तलाश कर उनको विकसित करूँगा , 10-देश के मुद्दों पर उसी को समर्थन करूँगा जो देश को जोड़ने की बात करेगा न की तोड़ने की ,