Manifesto
यदि मुझे राजनीति में प्रवेश करने का सौभाग्य मिलता है या मैं होता हु और मुझे घोषणा पत्र तैयार करने का अवसर मिलता है तो मेरी घोषणापत्र मेरे क्षेत्र और देश के लिये इस प्रकार की होगी. 1. बिजली,पानी और सड़क उपलब्ध कराना- क्षेत्र अनुसार कम कीमत पर 24 घंटे बिजली तथा स्वच्छ और क्षेत्र अनुसार सस्ता पानी उपलब्ध कराना और पानी की कीमत के प्रति लोगों को जागरूक करना,पक्की सड़क उपलब्ध कराना. आरा को देश का सबसे शिक्षित,स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त, डिजिटल और विकसित क्षेत्र बनाना,हर व्यक्ति को डिजिटलीकरण से जोड़ना,लाइब्रेरी बनाना,स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त और सुगम बनाना, उद्योग को बढ़ाना,क्षेत्रीय रोजगार को बढ़ाना, विश्वव्यापी पार्क बनाना,पर्यटन उद्योग को बढ़ाने हेतु निर्माण कार्य शुरू करना, शिक्षा के लिए अभियान चलाना ,नवीन शैक्षिक संस्थाओं का निर्माण करना, हर एक गांव को सड़क से जोड़ना और हर एक गांव में बेहतर से बेहतर स्कूली शिक्षा की व्यवस्था कराना, लोगों के बीच प्रेम,एकता और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करना 2. चुकी स्वामी विवेकानंद ने भी कहा था ,लोगों को भूखे पेट धर्म नहीं सिखाया जा सकता इसलिए देश के वर्तमान हालात और क्षेत्र अनुसार गरीब लोगों को एक निश्चित अवधी जैसे 10 या 15 साल तक मासिक राशि देना ताकि वह गरीबी,भुखमरी और कुपोषण की चक्र से बाहर हो सके. 3. शिक्षा सुधार करना I) भारत जैसे देश में शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन की आवश्यकता है इसलिए प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च स्तर की सभी निजी और सरकारी संस्थाओं की नियमित निगरानी जैसे छात्र और छात्राओं के साथ शिक्षकों के सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान में एक निश्चित समय अनुसार बढ़ोतरी हो रही है या नहीं इसकी जांच हेतु एक स्वतंत्र नियामक संस्था (जिसके सदस्य प्रधानमंत्रि,विपक्ष के नेता,रिटायर्ड मुख्य न्यायाधीश और 10 विशेषज्ञ होंगे)जो सभी क्षेत्रों से आईं रिपोर्टों कि जाँच और समी़क्षा करेंगे और संसद में रिपोर्ट रखेंगे जिस पर चर्चा के बाद सरकार आवश्यक बजट राशि आवंटन करने और उचित व्यवस्था करने हेतु बाध्य होगी II) शोध पर अत्यधिक राशि खर्च करना III) बेहतर परिणाम हेतु समय पर सभी शैक्षिक कार्यक्रम निपटाना और समय सारणी अनुसार सभी कार्य होना और जो भी संबंधित कर्मचारी/अधिकारी जिम्मेवारी ना निभा पाए उन्हें पहली बार सुझाव देना,दूसरी बार कड़ी चेतावनी देना और तीसरी बार में बर्खास्त करना.IV) बचपन से ही बच्चों को उनकी रुचि अनुसार उनके स्कूलों में सैद्धांतिक और व्यवहारिक ज्ञान उपलब्ध कराना।V)शिक्षकों की नियुक्ति में पूर्णता पारदर्शिता और एक निश्चित समय पर उनकी ट्रेनिंग और परीक्षण करना ताकि परिवर्तित शिक्षा प्रणाली और ज्ञान से अवगत रहें VI) हर मां बाप अपनी बेटियों को पढ़ाने में रुची ले इसके लिये प्रोत्साहन राशि और जागरूकता कार्यक्रम चलाना। शिक्षा की बजट राशि को बढ़ाना। 4. स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना और प्रदूषण मुक्त अभियान चलाना- उत्तम स्वास्थ्य हेतु दो बातें सबसे महत्वपूर्ण है,लोगों को स्वच्छता के लाभ और प्रदूषण के हानि क़े प्रति जागरूक करना,इसके लिए विभिन्न माध्यमों से अभियानों का सहारा लेना और दूसरी,सरकार द्वारा उत्तम व्यवस्था करना जो 100% धरातल पर लागू हो और एक निश्चित समय अंतराल पर इसकी निगरानी करना. स्वास्थ्य की बजट राशि को बढ़ाना। 5. रोजगार उपलब्ध कराना- बिजली-सड़क-पानी,भूख मिटने, बेहतर स्वास्थ होने और बेहतर शिक्षा मिलने के बाद यदि रोजगार ही ना मिले तो समस्या और भी विकट हो सकती है इसलिए बेहतर नीति बनाकर अत्यधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना इसके लिए मुख्यतः कृषि,उद्योग,पर्यटन और सेवा क्षेत्र में कार्य करने हेतु स्किल प्रोग्राम को बढ़ाकर स्वावलंबी बनाना,निवेश को बढ़ाना और उद्यमियों को तैयार करने हेतु बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करना और नौकरशाही को कम करना. 6. भ्रष्टाचार मुक्त व्यक्ति,समाज और देश बनाना- भ्रष्टाचार के मुख्य तीन कारण है पहला,अवैध तरीके से सत्ता और धन की चाहत, दूसरा सख्त कानून का अभाव,तीसरा समाज में भ्रष्टाचारियों के प्रति नरम व्यवहार,इसके समाधान हेतु सख्त से सख्त कानून बनाना, जांच हेतु एक स्वतंत्र नियामक संस्था, बाकी समाधान शिक्षा से संभव है। 7. किसान को उसका उचित हक दिलाना- किसान अपना 1 किलो आलू खेतों में मात्र ₹5 में बेच देता है उसी 1kg आलू को चिप्स बना कर थोड़े खर्च के बाद बड़ी कंपनियां 500 से ₹600kg में चिप्स बेच देती है यह सिर्फ एक उदाहरण है ऐसे हजारों शोषण हो रहे हैं, इस शोषण को पूरी तरह से खत्म करना मेरी सभी प्राथमिकताओं में से एक है. 8. एकता और संतोष की भावना पैदा करना- समाज और देश में हिंसा,लूटमार,चोरी,हत्या,नक्सली हमला आदि के मुख्य कारण लोगों में असंतोष की भावना और एकता का अभाव है. इसके लिए इसके जड़ से समाधान करने की जरूरत पड़ेगी जैसे भ्रष्ट मुक्त शासन,पारदर्शी व्यवस्था,नौकरशाही को कम करना, एकता के अभाव का मुख्य कारण धर्म और जाति है और इस धर्म और जाति को भड़काने वाले मुख्यतः नेता है इसलिए चुनाव में धर्म और जाति से संबंधित सभी शब्दों को पूर्णता बैन करवाना,अन्य समाधान लोगों में शिक्षा और जागरूकता बढ़ने से स्वत हो जाएगी। 9. राजनीति अपराधीकरण को रोकना- चुकी राजनीति से परे कुछ नहीं है इसलिए राजनीति स्वच्छ और पारदर्शी हो जाए तो सभी व्यवस्थाएं मजबूत हो जाएंगी इसके लिए सबसे पहले तो राजनीति में प्रवेश करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर त्वरित सुनवाई हेतु फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना हेतु मजबूत व्यवस्था बनाना,देश में शिक्षा को एक स्तर तक पहुंच जाने के बाद राजनीति में प्रवेश हेतु शिक्षा की निर्धारित डिग्री तय करना और सभी पार्टियों द्वारा अपने पार्टी की क्षमता और क्षेत्र अनुसार एक सीमित संख्या में कार्यकर्ता ही रखना. राजनीति मे महिलाओं की ज्यादा सें ज्यादा भागीदारी हेतु आरक्षण,प्रयास और जागरूकता फैलाना 10. जनता की जीवन में सरकार की नग्न भूमिका करना- इंसान प्राकृतिक रूप से बुद्धिमान और स्वतंत्र हैं इसलिए लोगों के जीवन में सरकार की न के बराबर भूमिका हो लेकिन यह वर्तमान समाज में शिक्षा और विकास की एक निश्चित स्तर के उपरांत ही संभव होगा और सरकार के मुख्य कार्य सीमा सुरक्षा,आंतरिक सुरक्षा,और बेहतर व्यवस्था को बनाए रखना और देश के विकास के लिए लंबी अवधी की योजनाओं का खाका तैयार कर लगातार प्रयास करना और सत प्रतिशत सफल बनाना होगा। 11.सख्त लोकपाल की स्थापना करना जो सरकार को उत्तरदायित्व से अवगत करा कर कटघरे में खड़ा कर सके ताकि भ्रष्टाचार खत्म हो और लोगों की लोकतंत्र के प्रति विश्वास बनी रहे। 12. एक देश एक चुनाव को जल्द से जल्द लागू करवाने के लिए प्रयास करना। 13. आर्थिक आधार पर आरक्षण का प्रावधान करना और धीरे-धीरे आरक्षण की व्यवस्था को ही खत्म करना ताकी लोग स्वावलंबी और मजबूत बन सके। 14. लोगों में प्रेरणा और राष्ट्रवाद की भावना जागृत करने और हमेशा बनाए रखने के लिए लगातार अभियान के माध्यम से प्रयास करना तथा लोगों को संविधान से मिले उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति अभियानों के माध्यम से जागरूक करना। 15. डिजिटलीकरण और विज्ञान को अत्यधिक बढ़ावा देकर लोगों की समय की बचत करना और उत्पादकता को बढ़ाना। 16. आंतरिक सुरक्षा पुख्ता करना- अगर हमारा घर ही ठीक नहीं होगा तो लोग बाहर से पत्थर फेकेंगे और हम एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर लड़ते रहेंगे।आंतरिक सुरक्षा कमजोर होने के मुख्य कारण है,पहला नक्सली,दूसरा आतंकवाद, तीसरा शिक्षा की कमी और चौथा खुफिया एजेंसियों से चूक होना, नक्सली के समाधान हेतु उपर्युक्त, आतंकवाद से समाधान के लिए सीमा सुरक्षा को दुरुस्त करके खुफिया एजेंसियों को और मजबूती से अलर्ट करना और नवीन तकनीकों से जोड़ना। 17.धारा 370 और 35A को हटाना,कश्मीर में भारत से सटे पाकिस्तान की सभी संवेदनशील सीमाओं पर मजबूत और घातक दीवार खड़ा करना.जरूरत पड़े तो चीन और पाकिस्तान से सटे सभी संवेदनशील सीमाओं पर इस दीवार को खड़ा करना. 18. सीमा सुरक्षा मजबूत करना- सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सेना को तकनीक से लैस करके अत्यधिक चौकसी बढ़ाना और पाकिस्तान के साथ सख्ती से निपटना और व्यापार बंद करके अर्थव्यवस्था से पाकिस्तान की कमर को तोड़ना ताकि पाकिस्तान गांधीवादी विचारधारा पर आ सके हालाकी शांति के प्रयास भी करते रहना यदि संभव हो तो लेकिन जवानों की जान की कीमत के बदले नहीं. 19. विदेशी निवेश को बढ़ावा देना और उसके लिए अनुकूल वातावरण तैयार करना लेकिन क्षेत्रीय लोगों की रोजगार ना छीने इसका ध्यान रखना। 20. मीडिया पर निगरानी हेतु एक स्वतंत्र नियामक संस्था की स्थापना करना जो निष्पक्ष तरीके से मीडिया की खबरों की गुणवत्ता की निगरानी कर सके हालांकि लोगों में शिक्षा के स्तर बढ़ने के उपरांत मीडिया को अपनी खबरों की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु मजबूर होना पड़ेगा.