Your Profile is 100% Completed

Jitendra Kumar


State: Uttar Pradesh
Loksabha Seat: Aligarh
Education Detail: B.A
Profession Detail: Mass communication
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 5

Manifesto


    मेरा मेनिफेस्टो, मेरा अधिकार (11 का बार )   1. शहर के अंदर कंपनियां स्थापित करना, जिससे की शहर के लोगों को काम मिल सकें और किसी दूसरी जगह ना जाना पड़े। 2, विश्विद्यालय की स्थापना करना,  विश्विद्यालय के अंदर अच्छी व्यवस्था करवाना, जैसे- हर तरह के कोर्स की होना, लड़कियों की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देना।, शहर के अंदर एक मुख्य पुस्तकालय जोकि ऑटोमेटिड होगा और गांवों में भी पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा । और प्राइवेट स्कूलों पर लगाम लगाई जाएगी ज्यादातर सरकारी स्कूलों की दशा और नए स्कूुलों का निर्माण किया जाएगा ।, स्टेडियम का भी निर्माण किया जाएगा और कोचों की संख्या बढा़ई जाएगी । 3. शहर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था अच्छी तरह से लागू करवाना, जिससे लोगों को चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से बचाया जा सके।, हर वार्ड में एक से पांच व्यक्ति को जिम्मा दिया जाएगा, कि लोगों की हर वक्त मदद करने को तैयार रहे और किसी मामले को तुरंत सॉल्व करें  । 4. शहर के हर गरीब को काम दिया जाएगा, जिससे उन्हें भिख ना मांगनी ना पड़े और इनके बच्चों को ग्रेजएशन तक फ्री पढ़ाई चाहे लड़की , लड़का दोनों को इसका लाभ मिलेगा । 5. स्वास्थ्य सुविधा को लेकर, शहर के अंदर जिला अस्पताल को स्मार्ट बनाना  और डाक्टरों की संख्या बढ़ा जाएगाी, हर दवाएं अस्पताल के अंदर प्राप्त होगी । गरीब तबके और 5 लाख तक की आय वालों को  मंहगें इलाज को  फ्री किया जाएगा । 6. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारा जाएगा,  शहर  के अंदर सड़कों का चौड़ीकरण होगा, साईकिल पथ बनाया जाएगा, मार्किटों के पास पार्किंग की सुविधाएं की जाएगी , जिससे जाम लगने मुक्ति पा सके ।, शहर के अंदर एक ट्रोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा, जिससे लोग ट्रैफिक से संबधित समस्या बता सके औऱ जिसके बाद तुरंत समाधान हो सके। शहर के अंदर सिटी बसें चलाई जाएगी, जिससे एसी और नॉन एसी बसें शामिल की जाएगी और गांवों तक इन बसों को पहुंचाया जाएगा 7. न्याय व्यवस्था को सही किया जाएगा,  जिला न्यायालय में लोगों को फ्री वकील की सुविधा प्रदान की जाएगी , जिससे लोगों को अच्छे कानूनी सलाह सही मिल सके ।, फर्जी वकीलों के कचहरी न्यायालय से बाहर किया जाएगा,  सिर्फ रजिस्टर्ड वकीलों को ही अंदर जगह दी जाएगी । 8. सभी सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा औऱ जरूतमंद लोगों तक योजनाओं को पहुंचाया जाएगा,  जिससे की लोगों समय पर योजना का लाभ मिल सके । तभी ही उस योजाना का मकशक्त पूरा हो सकेगा । बेघर को घर की सुविधा दी जाएगी. शहर के अंदर पार्क भी सुविधा की जाएगी, हर वार्ड में एक पार्क जरूर हो । 9 . शहर  को साफ सुथरा रखने के लिए, घर-घर से कुड़े उठाने वाली गाड़ी चलाई जाएगी,  हर 500 की आबादी पर ज्यादा से ज्यादा डस्टबिन रखे जाएंगे,  आवारा पशु मालिकों पर कार्रवाई होगी नहीं तो आवारा पशु को पकड़े लिया जाएगा, नालों की नियमित सफाई, और उन्हें ढक कर रखा जाएगा, जिससे की  कोई हादसा नहीं हो सके, नियमित दवाईयों का छिड़काव किया जाएगा,  मलेरिया जैसी समस्याओं का निपटारा किय़ा जा सके, सफाई कर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएंगी, पानी की समस्या का भी समाधान किया जाएगा 10. शहर के आस पास के किसानों को सुविधा दी जाएगी, उनकी फसलों का बीमा किया जाएगा, आपदा के समय सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी, खेतों के लिए पानी की सुविधा की जाएगी और किसानों से पूछकर उनके हिसाब से व्यवस्थाए की जाएगी. 11. व्यापारियों के लिए सुविधाएं दी जाएगी, जिससे की वह अपना व्यापार सही कर सके, टैक्स में छुट, आदि जैसी चीजें दी जाएगी, भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई जाएगी, और हर विभाग का एक हफ्ते में जनता की समस्याएं सुनी जा सकेगी, शहर के अंदर पर्यटन स्थलों को और बढ़ावा दिया जाएगा, औऱ पूराने पर्यटन स्थलों को अच्छा और नए पर्यटन स्थल बनाएं जाएंगे ।