Manifesto
1-मैं जागृति गुप्ता,समाज में जाग्रत लाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करूंगी,मेरे लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि होगा। 2-समाज में बढ़ती बलात्कारी घटनाओं को रोकने के लिए मैं हर स्कूल/कॉलेज में 15दिन में एक बार,सेमिनार व प्रेजेंटेशन का आयोजन करवाऊंगी मेरे लिए जनभागीदारी बढ़ाना भी प्राथमिकता में रहेगा 3-मैं हर क्षेत्र में सामाजिक व नैतिक शिक्षा पर जोर दूंगी।जनता को शिक्षा,स्वास्थ,सुरक्षा में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करने दूंगी 4-आतंकवाद से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करूंगी,ताकि वो सेना की मदद कर पाएं। किसानों को खेती करने की विधिवत ट्रेनिंग दी जाएगी,ताकि कम लागत में अधिक सफलता मिल सके 5-महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। संविधान से सेक्युलर शब्द हटाना व भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करना भी मेरी प्राथमिकता रहेगी।भारत में शांति स्थापित करने के लिए,जब जैसा कदम उठाने की जरूरत होगी,हम उठायेंगे।6-भारत में सभी को समान अधिकार प्राप्त होंगे,मतलब आरक्षण किसी भी रूप में नहीं रखा जाएगा। 7-समान शिक्षा,समान कानून व्यवस्था लागू होगी।महिलाओं पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 8-धारा 370 व 35A तात्कालिक प्रभाव से ख़त्म होंगी। भारत के किसी भी नागरिक को किसी भी अन्य प्रदेश के लिए डोमिसाइल की आवश्यकता नहीं होगी। 9-स्कॉलरशिप खत्म कर दी जाएंगी किन्तु मुफ्त शिक्षा का प्रावधान रहेगा। भारत का प्रत्येक सम्मान योग्य व्यक्ति को ही दिया जाएगा। शिक्षा का स्तर सुधारा जाएगा,ऐसा नहीं होगा कि एक ही देश में,एक ही डिग्री होने के बाद भी स्किल्स में अंतर दिखता है,इसके लिए समान पाठ्यक्रम लागू होगा।।