Manifesto
सबसे पहले मै आप सभी भारतीय नागरिक अैार आजतक चैनल का बहुत बहुत धन्यवाद करना चाहूंगा । आपकी जनसंसद प्रोग्राम के जरिए हम जैसे आम लोगों को जनता तक देश सेवा के लिए अपने विचार पहुंचाने का मंच मिलेगा जिसके लिए मै आपका बहुत अभारी रहूंगा। जैसा कि हम सभी देखते आए हैं कि देश की आजादी के समय से लेकर अभी तक सारी पार्टियों के मेनिफेस्टो के मुद्दे और एजेंडा आज भी 90% वहीं है जो देश की आजादी के समय थे । अपने मेनिफेस्टो के बारे में बताना चाहूंगा कि हमारा मेनिफेस्टो इन सभी पार्टियों के मेनिफेस्टो को पूर्न रूप से लागू करवाना ही मेरा लक्ष्य है। जो दावे अैार वादे इन्होंने अपनी गंदी बिजनेस राजनीति और ऐसोआराम की जिदंगी जीने के लिए जनता से किए हम उसे पूरा करवाने के लिए आवाज उठाएगें । मै आजतक के मंच कुछ सबूत, तथ्य और तर्क के साथ आजादी के बाद से लेकर अभी तक के पछ और विपक्ष में बैठे राजनेताओं ने किस तरह से भारत की जनता का सोषण कर सत्ता की कुर्सी में बैठ कर जनता के पैसों का दु्र्पयोग अपने और अपने परिवार को गरीबी से निकालकर वीआईपी कल्चर में जिंदगी बिताने का ढांचा तैयार करने मे किया और हमे हमारे विकास के नाम पर सिर्फ़ झूटे वादे ,दंगे , जातिवाद,गुंडाराज ,धर्मवाद, दिया और कई वर्षों तक हमें मूलभूत सुविधाओं और सामान सिक्षा के अधिकार से दूर रखा। भारत की ऊर्जावान जनता से मेरा निवेदन है कि मुझे वोट कर आजतक न्यूज चैनल के माध्यम से अपनी बात भारतीय संसद पर बैठे नेताओ अैार जनता तक पहुंचाने का समर्थन करे । मै अपकाे विशवास दिलाता हूं कि मै इन राजनेताओं की गंदी राजनीति और 70 सालों में किए गए विकाश के खोखले दावों की पोल खाेल दूंगा , जिनमे से कुछ नेता देश को आई आई टी , आई आई एम् , ऐम्स , जैसे इंस्टीट्यूट और कंप्यूटर जैसे उपकरण देश में लाने को लेकर अपनी सरकार की बहोत बड़ी उपलब्धि के रूप में आपको बताते है लेकिन आपको नहीं पता इन उपलब्धियों के जरिए भारत की 125 cr जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया गया है जो आजतक आपको किसी ने नहीं बताया होगा मै इनके इस उपलब्धि के जरिए आपसे किए गए धोखे की सच्चाई आजतक जनससंद के जरिए आपतक लना चाहता हूं। मै भारत की सभी प्राइवेट और फैमिली शाशित पार्टियों को खुली चुनौती देता हूं आए और मेरे साथ जनता के मुद्दों और देश के लिए किए गए अपने विकाश के कार्यों पर डिबेट करे और साबित करे कि आजतक उन्होंने बिना किसी ब्रहस्टाचार के जनता के लिए कार्य किया है क्या धन्यवाद