Manifesto
1- हर गाव- हर छेत्र में लोगों की समस्या के लिये एक कार्यकर्ता नियुक्त करना, जब हम वोट लोगों के पास जा कर माँगते है तोह समस्या भी वहीं सुनी जायेगी2- आवारा आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाना 3-सरकारी निधी का 100% उपयोग जनता पर करना व प्रति वर्ष उसका ब्योरा देना4-जनता को हर सरकारी योजना का पूरा लाभ दिलाना 5-सबसे जादा ध्यान शिक्षा के छेत्र में देना 6- पोलिस व्यवस्था में 12 घन्टे की शिफ्ट का प्रावधान लाना 7- लोकल स्मारकों व पार्को का सौंदर्यीकरण 8- 100% शिक्षा व रोजगार के लिये प्रयास 8-अपने स्तर से एक नई लोकल पोलिस सेवा जो की हल्के वाहन से गली मोहल्लों में तैनात रहे ऐसी व्यव्स्था करना 9- पर्यावरण व जल संरक्षण के लिये सार्थक प्रयास करना 10- स्वरोजगार व रोजगार समूह बना कर रोजगार गारंटी देना