Your Profile is 100% Completed

Hari Tiwari


State: Gujarat
Loksabha Seat: Surat
Education Detail: B.com (2 yrs)
Profession Detail: Diamond worker
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 7

Manifesto


1 . सबको जरूरी अछि शिक्षा , बेेेेहतर कल के 12 पास करने के बाद सेेेना की तैयारी का कोष , उच्च शिक्षा के लिए सरकारी यूनिवर्ससिटी । जरूरी रोजगार (मिनिमम इनकम वाला ), हर मजदुर को हर कामदार को बेहतर जीवन के लिए पेंशन (60 साल) के बाद 4000 रुपये । कामदारों के शोषण  के लिए 1  कमिटी बिठायी जायेगी । 3.किशानो की समस्या को सुलझाने के लिए जरूरी सरकारी सुविधा ।किसानों को पेंसन (60 साल) के बाद सबको जीवन निर्वाह के लिए हर साल । बिज, खाद ,बिजली सस्ती दरों पर उपलब्ध करवाने के आइये प्रतिबद्ध रहेंगे।फसल को नुकशान का पूरा भरपाई सरकार क खजाने से होगा। किसानों को उनके फसल का लागत से ज्यादा दाम सरकार हर वर्ष देगी । 4.ग्रामीण भारत को बेहतर बनाना वह के लोगो को सवास्थ्य ,बिजली,स्वछ पानी,अछि सड़क,बेहतर शिक्षा का उपाय करना प्रथमिकता से इस पर कार्य किया जायेगा .हर 6 महीने में गांव के लोगो से मिलना । 5.गृह उधोयगको बढ़ावा देने के लिए सरकारी मदद , छोटे मझोले उधोग को बढ़ावा दिया जायेगा ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार मिले इस लिए बड़े उधोगो से जुड़ाव ,सरकारी ट्रेनिंग सेंटर खोले जाएंगे 1 गांव के इलाके में 1 सहरी इलाके में ।  6.महिलाओं को आत्मनिभर बनाने के लिए उनको नोकरी में सरकारी पदों में आरक्षण , महिलाओं के साथ होती  जघन्य घटनाओं पे फाँसी जैसी कड़ी से कड़ी सजा का 6 महीने में ऐलान कर के सजा दी जायेगी , महिलाओं का उच्चित सम्मान होना चाहिए इस के लिए उनको सरकार द्वारा समय समय पर सम्मनित किया जायेगा । 7 .बुजुर्गो को पेंशन दिया जायेगा अस्पताल का दवाई का सारा खर्च सरकार देगी ।