Manifesto
। मेरा जो घोषणा पत्र का मुख्य बात है जिसपे मैं फ़ोकस करने वाला हूँ वो निम्नलिखित है- 1 निजी शिक्षा में सुधार एवं सभी सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाई सुनिश्चित करूँगा,शिक्षा का सामान प्रणाली लागू हो 2 सभी गरीबों को स्वास्थ्य, घर, बिजली, साफ पानी, शिक्षा,रसोई ईंधन और रोजगार की गारंटी 3 देश के सेना को अत्याधुनिक और शसक्त बनाना 4 भारत के अंतराष्ट्रीय सीमा को अत्याधुनिक तरीकों से घेराबंदी एवं निगरानी 4 हर प्रखंड में एक स्पोर्ट्स स्टेडियम, कला एवं संस्कृति हॉल 5 युवाओं को रोजगार के लिए निजी क्षेत्र में एक पोर्टल बनाऊंगा जिसमें देश के तमाम लिमिटेड कंपनी अपनी वेकैंसी एक जगह देगी 6पंचायती राज, विधानसभा एवं सांसद के लिए योग्यता का निर्धारण करूँगा 7किसानों के लिए प्रखंड स्तर पर एक किसान भवन होगा जिसमें किसान को प्रशिक्षण के साथ मिट्टी जांच केंद्र 8 प्रखंड स्तर पर मवेशी अस्पताल जिसमें मवेशी के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध 8 युवाओं को खुद के व्यवसाय के लिए बिना गारंटी ऋण 9 आतंकवाद और देशद्रोही के खिलाफ जीरो टॉलरेन्स 10 महिला उत्पीरण एवं बलात्कार के खिलाफ कठोर क़ानून एवं जल्द फैसला को सुनश्चित करना।11.आरक्षण आर्थिक आधार पे हो,न कि जातिगत।