Manifesto
मैं माननीय एवं देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से बहुत प्रभावित हुआ हूं जिसके चलते मैं भी अपने जीवन को राजनीति में लाने के लिए बहुत अग्रसर होकर समाज सेवा में भाग ले रहा हूं। मैनें समाजसेवा करने में जो भी हर संभव प्रयास व मदद करने लायक है, उचित तरीके से करता आ रहा हूं ताकि लोगों को उनका हक प्रदान हो सके और सरकार की योजनाओं को जो लोग परवान चढ़ा रहे हैं, पात्र लोगों तक नहीं पहुंचने दे रहे हैं, तो उस योजना को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने हर संभव प्रयास करता रहता हूं। हमारा भारत गांवो में बसता है इसलिए हमारी आवाज- गांवो में पानी,बिजली,सड़क तथा अच्छी स्वास्थय सुविधाएं एवं बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाना प्रमुख है। लोकसभा के प्रत्येक गांवों व कस्बों में लोगों से सम्पर्क करते हुए उनकी समस्याओं को सुनना एवं उसका उचित निदान दिलाना।