Manifesto
स्नेही इंदौर वासियो... सादर प्रणाम हमारे पास एक नहीं अनेको ऐसे ब्लू प्रिंट है जो इंदौर की और इंदौर की जनता की तरक्की मे एक धारप्रभाह गति प्रदान कर सकता है फिर वो चाहे रोजगार का क्षेत्र हो जो एक बहुत ही जटिल समस्या है इंदौर वासियो की ..चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो यातायात का मामला हो जल समस्या हो और व्यापार का क्षेत्र हो अकेला इंदौर शहर अपने आप मे इतनी काबलियत रखता है जो वैश्विक मंच पर स्वयं के बुते हिंदुस्तान का सकारात्मक प्रतिनिधित्व कर सकता है बशर्ते आपको आपके प्रतिनिधयों का सम्पूर्ण समर्थन और सहयोग मिले ..जिस विश्वास से इदौर की जनता ने अपने प्रतिनिधयों पर विश्वास जताया है अब तक उस तरह से आपके प्रतिनिधि आपके विश्वास पर खरे नहीं उतर पाए इंदौर की जनता के साथ जो व्यव्हार किया गया सत्ता के विलासिता मे डूबकर वो बेहद ही निंदनीय है.. मैं इंदौर की जनता को विश्वास दिलाता हूं की आप लोग यदि हमे मौका देते है तो आप और हम मिलकर एक दूसरे के साथ से इंदौर शहर का ही नहीं अपितु आस पास के समूचे गांवो का जो की इंदौर शहर की खूबसूरती बढ़ाते है उन् इलाकों का भी आपसी सहयोग से ऐसे विकास की और ले जायेंगे.. जोकि समूचे भारत मे कोतुहल का विषय होगा और अन्य जगह भी इंदौर शहर से प्रेरणा लेकर ऐसे चहुमुखी विकास की और अग्रसर होंगे. . #इंदौर शहर के विकास का जो खाका हमारे द्वारा तैयार किया गया है और जो किया जा रहा है वो इतना सूक्ष्म नहीं जो महज 1000 शब्दो मे बया किया जा सके चाहे वो fast-track फ्लाईओवर की बात हो ..आधुनिकता की बात हो.. अट्रैक्शन ऑफ़ बिज़नेस एंड बिजनेसमैन की बात हो .एजुकेशनल हब की बात हो .......... आप मौका देते है और विश्वास जताते है तो हम लिखित मे और मौखिक रूप से विस्तृत विज़न के साथ आपके समक्ष जरूर प्रस्तुत होंगे और आपसी सहयोग से इस ब्लू प्रिंट को जमीनी हकीकत का रूप प्रदान करंगे.. इंदौर को हम उस उच्च शिखर पर ले जाने की ताकत रखते है. की ..फिर कोई राजनेता को क्योटो और शंघाई का नाम नहीं लेना पड़ेगा.. वो कहेगा तो यही कहेगा ... भाइयो और बहनो अमेठी इंदौर जैसी बना दूंगा . . देखो भैया .. वाराणसी इंदौर जैसी बना दूंगा.. हम विश्वास बनाने आये है. . आगे बढ़ाने आये है आपकी सराहना हमारा उत्साह. जय हिंद