Your Profile is 100% Completed

Gopal Govind


State: Bihar
Loksabha Seat: Munger
Education Detail: Graduation
Profession Detail: Student
Criminal Case: No
Income: Below 1 L
Total Votes: 160

Manifesto


1 - संसद में कानून लाके सांसदों विधायकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य की जाएगी  तथा उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा भी लागू की जाएगी अर्थात 70 से अधिक उम्र के व्यक्ति वाले चुनाव नहीं लड़ सकेंगे अपराधी छवि के लोग  चुनाव नही लड़ पाएंगे 1a लोकसभा चुनावों में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए न्यून उम्र सीमा 25 से 21 वर्ष किया जायेगा , एवं राज्य सभा में 30 की जगह 25 वर्स किया जायेगा   2- सांसद विधायकों को किसी भी तरह का वेतन और भत्ता नहीं दिया जाएगा जो सांसद जितना दिन उपस्थित रहेंगे संसद भवन में उसी के अनुसार उन्हें वेतन भुगतान किया जाएगा इसके अतिरिक्त उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिलेगा 3 - जातिगत आरक्षण को समाप्त करके आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों को आरक्षण दिया जाएगा ,  4 के लिए नए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे इसके तहत सरकारी क्षेत्रों में जितने भी पद खाली हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से भरा जायेगा एवं स्वरोजगार के लिए बैंकों से ऋण उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी   5 - कृषि एवं किसान कल्याण के लिए किसान के लिए किसान पेंशन योजना लांच किया जाएगा उनके फसल लागत मूल्य दोगुना कीमत दिया जाएगा ऑनलाइन मंडी स्थापित की जाएगी जहां किसान अपना फसल बेच सकते हैं और ऑनलाइन खाद सामग्री भी प्राप्त कर सकते हैं एवं नवीनतम तकनीक से लैस उन्हें कृषि यंत्र प्रदान किया जाएगा 6-संपूर्ण भारत में सिविल कोड लागू किया जाएगा अर्थात सर्व धर्म के लिए एक ही कारण होगा और उसे पूरे देश में लागू किया जाएगा कोई भी अल्पसंख्यक बहुसंख्यक नहीं होगा 7- हर घर में बिजली आवास शौचालय को जमीनी स्तर पर उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा     8- प्राइवेट हॉस्पिटल बिल लाया जाएगा जिसके तहत अगर किसी मरीज की मृत्यु अस्पताल में हो जाता है तो उसके द्वारा की गई सारी रकम हॉस्पिटल प्रबंधन को माफ करना होगा   9- दूसरे देश  से भगाये गए हिंदू धर्म बौद्ध धर्म सिख धर्म के लोग हैं जिन्हें दूसरे देश में प्रताड़ित किया गया है उन्हें भारत में तत्काल प्रभाव से नागरिकता जी दी जाएगी एवं मुस्लिम घुसपैठियों को खदेड़ा जाएगा    10- कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा इसके लिए संसद में विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की जाएगी 11- शहर को साफ एवं स्वच्छ स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के अंदर जागरुकता फैलाई जाए एवं कड़े नियम का प्रावधान किया जाएगा और इसे सख्ती से पालन कराया जाएगा 12- महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके लिए महिला सुरक्षा बल का गठन किया जाएगा   13- बच्चों में विज्ञान की भावना को बढ़ावा देने के लिए विज्ञान सीखे विज्ञान समझें और विज्ञान का प्रयोग करें योजना चलाया जाएगा   14- ऑनलाइन शिकायत निपटारा करने के लिए एक पोर्टल लांच किया जाएगा जनता किसी भी सरकारी पदाधिकारी एवं नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकेंगे और उनका निपटारा 72 घंटे के भीतर किया जाएगा 15- जातिवाद को रोकने के लिए अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा दिया जाएगा और जो लोग जातिवाद करते हैं उनके खिलाफ सख्त कारवाई किया जाएगा उनके लिए कड़े से कड़े नियम बनाए जाएंगे 16- देश विरोधी घटना को रोकने के लिए कड़े से कड़े नियम लाए जाएंगे देश विरोध कानून को सख्त किया जायेगा 17- जनसंख्या नीति को स्पष्ट किया जाएगा देश में जायेगा देश में 2 से अधिक बच्चे पैदा करने वाले लोगों को सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाएगा 18 बलात्कार एवं एसिड अटैक के दोषी को मृत्यु दंड की व्यवस्था की जायेगी 19 अर्द्धसैनिक बलों को सैनिको जैसा सुविधा दिया जायेंगे 20  ग्रामीण क्षेत्रों के विकाश के लिए कृषि आधारित रोजगार को बढ़ावा दिया जायेगा ताकि गाँव से पलायन कम हो सके    ---------------------------------- कांटेक्ट नो - 7321860175