Your Profile is 100% Completed

Durganath Jha


State: Bihar
Loksabha Seat: Madhubani
Education Detail: Graduate
Profession Detail: Private Job
Criminal Case: No
Income: 1L - 10 L
Total Votes: 1

Manifesto


1. बंद पड़े चीनी मील चालू कराएंगे । 2. बंद पड़े पेपर मील चालू कराएंगे। 3. हर एक 3 किलोमीटर पर हाईस्कूल का निर्माण कराएंगे । 4. हर एक प्रखंड में ग्रेजुएशन तक कि शिक्षा का व्यवस्था कराएंगे । 5. जिला स्तर पर मेडिकल / इंजीनियर कॉलेज के अलावा मैनेजमेंट शिक्षा कि व्यवस्था करेंगे । 6. पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवा बहाल करेंगे । 7. मुफ्त इलाज सिर्फ सरकारी में नही प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कराएंगे। 8. बजट पंचायतों से लेके आएँगे। 9. बाढ़ और सुखाड़ का स्थाई निदान निकालेंग।