Manifesto
Manifesto : मैं यदि चुनाव जीतकर शिक्षामंत्री बनता हूँ तो निम्नलिखित सुधार करुँगा : यदि कभी मेरा भाग्य और परिश्रम साथ दिया और मैं शिक्षामंत्री बना तो सरकार और विपक्ष दोनों को लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों से एक ऐसा विधेयक पास कराने के लिए विवश कर दुँगा जिससे भारत में जन्म लेने वाले सभी बच्चों को सभी शिक्षा-क्षेत्रों में मुफ्त शिक्षा मिल सके । चाहे वह इन्जीनियरिंग हो या मेडिकल, चाहे प्रोफेशनल डिग्री हो जाहे एडूकेशनल डिग्री सभी शिक्षा क्षेत्रों में मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था हो। सभी सरकारी उच्च विद्यालयों को (जहाँ सारी सुविधाएँ उपलब्ध हैं) डिग्री काॅलेज के रुप में परिवर्तित की जायेगी जहाँ रेगुलर डिग्री कोर्स के साथ साथ इन्जीनियरिंग और मेडिकल, एडूकेशनल और प्रोफेशनल कोर्स की शिक्षा भी दी जायेगी । जो काॅलेज पहले से हैं उन्हें यूनिवर्सिटी में परिवर्तित की जायेगी जिनके अंदर विद्यालय से परिवर्तित काॅलेजों का निबंधन होगा । भारतवर्ष से प्राइवेट विद्यालयों और प्राइवेट काॅलेजों का नामोनिशान मिटा दी जायेगी। गरीब और अमीर दोनों के बच्चे एक ही परिवेश में और एक ही विद्यालय में पढ़ेंगे । एक ही तरह की प्रतिस्पर्धा मंच से चयनित होकर दोनों देश की सेवा करेंगे । किसी को भी एडूकेशनल लोन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी । प्री-प्राईमरी से स्नातक स्तर तक के सभी बच्चों को सभी पाठ्य पुस्तकें मुफ्त मुहैया करायी जाएगी । देश के सभी बच्चे चाहे वे अमीर हों या गरीब सभी बच्चों को सैनिक शिक्षा लेने की अनिवार्यता होगी । युद्ध और आपातकाल के समय सभी छात्र- छात्राओं को देश की रक्षा के लिए शत्रुपक्ष से लड़ना अनिवार्य होगा । शिक्षा के क्षेत्र में कलम के साथ साथ शस्त्र चलाने की कला भी सिखायी जाएगी । भारत का बच्चा बच्चा देश का सिपाही बनेगा । यदि मैं चुनाव जीतकर स्वास्थ्य मंत्री बनता हूँ तो निश्चित तौर पर कुछ परिवर्तन होगा : मेरी दृष्टि में सरकार को एक ऐसा विधेयक लाना होगा जिसमें यह साफ साफ लिखा हो कि किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान यदि कोई मरीज मर जाये तो उसका सारा बिल माफ़ किया जायेगा और उसके दाह-संस्कार के लिए उसके परिवार वाले को हाॅस्पिटल या नर्सिंगहोम की ओर से पाँच पाँच लाख रुपये दिए जाएंगे । इससे यह फायदा होगा कि हाॅस्पिटल या नर्सिंगहोम में डॉक्टर मरीज को जिन्दा रखने की पूरी कोशिश करेंगे और यदि मरीज मर भी जाता है तो अनावश्यक रूप से वेंटिलेटर या अन्य तरीके से बिल बढ़ाकर पैसे बनाने का नाटक नहीं करेंगे। इस प्रकार यदि मैं चुनाव जीतकर मंत्री बनता हूँ तो निम्नलिखित सुधार करुँगा : 1) शिक्षा के स्तर में सुधार, 2) HRD Ministry के कार्य प्रणाली में सुधार, 3) बुनियादी शिक्षा के साथ साथ सभी स्तर की शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, 4) देश का समग्र विकास के लिए नीति निर्धारण, 5) भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण, 6) किसानों को बिना ऋण का खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाने का नीति निर्धारण, 7) एक करोड़ आय तक वालों को कोई Income Tax नहीं, 8) एक करोड़ से अधिक आय वालों पर 40% Income Tax का प्रावधान चालू करना, 9) सरकारी ऋण योजना सिर्फ प्रोद्योगिक उन्नयन प्रकल्प के लिए होगा, 10) भारत के प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों में मुफ्त बिजली, पानी, राशन की उपलब्धता पर विचार करना, 11) Free Interest Education Loan पर विचार करना, 12) भारत के प्रत्येक नागरिकों को 25 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना, 13) भारत के प्रत्येक बेरोजगार को रोजगार उपलब्ध कराना, 14) भारत के प्रत्येक बच्चों को शिक्षित करना, 15) भारत के प्रत्येक बच्चों को सैनिक शिक्षा उपलब्ध कराना, 16) अपने देश की सेवा में, जन जन की सेवा में, मानवता को प्रतिष्ठापित करने के लिए अपने आप को समर्पित करते हुए प्रशासनिक सेवा को उत्तम बनाने हेतु सभी राज्यों को छोटा करना । जैसे, पृथक मिथिला राज्य की स्थापना करना आदि । 17) गरीब को नहीं गरीबी हटाने का भरसक प्रयास करना, 18) विदेशी कर्ज से मुक्ति पाना, 19) भ्रष्ट नेतृत्व के चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाना, 20) चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता निर्धारण करना, 21) जन-गण-मन को सदन तक पहुँचाना । ------ डॉ माया शंकर झा 'राष्ट्र भाषा रत्न' Kolkata, Mobile No. : 9038964616 / 7003551514 WhatsApp Number: 9038964616