Manifesto
1. सार्वजनिक पानी प्याऊ को बढ़ावा देना तथा बोतलबंद पानी की बिक्री पर रोक लगाना 2. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संपूर्ण देश में लागू करना 3. प्राकृतिक संसाधनों का पूर्णता निजी करण बंद कराना 4. महिलाओं को उनके प्रतिशत के हिसाब से संसद में आरक्षण दिलाना 5. भारत में problem based research work को बढ़ावा देना 6. स्वच्छ पानी और स्वच्छ हवा के लिए काम करना 7. शिक्षा के निजीकरण पर प्रतिबंध लगाना 8. मध्य प्रदेश में सरकारी बस सेवा का पुनः संचालन कराना 9. पारदर्शी सिस्टम बनाने के लिए काम करना 10. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग , अल्पसंख्यक तथा आमजन को उनके अधिकार दिलाना 11. निजी क्षेत्र की सीधी भर्ती प्रक्रिया को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पूर्णता बंद कराना