Manifesto
1. शिक्षा 1.रोजगार 3.न्याय 4. भ्रष्टाचार 5. जातिवाद 6 .जन जन जन संपर्क योजना सांसद जन संपर्क। हेल्पलाइन नंबर 7. प्रशासन 8. स्कॉलरशिप पर उच्चतम शिक्षा 9. यूनिवर्सिटी कॉलेजों का निर्माण 10. गांव गांव में लाइब्रेरी स्वास्थ्य केंद्र पार्क आदि का निर्माण 11. गांव गांव में सहकारी ट्रांसपोर्ट सुविधा 12. छुट्टी के दिन जन संपर्क 13.राजनीतिक पार्टियों को जो चंदा मिलता है उसकी जांच कराउंगा और अपराधी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाउंगा. पैसे गरिबो के हित के लिये इस्तेमाल करुंगा किसानों मूल जरुरतो को पुरा करने के लिये उनकी लागत को दिया जायेंगा और हमारी सरकार द्वारा दलाली को खत्म करेंगे . सरकारी स्कुलो और हास्पिटल को दुरुस्त किया जायेंगा.. और यूवाओं को रोजगार दियें जायेंगे. उनकी छमता और इच्छा के अनुसार उनको मौका दिया जायेंगा सभी फिल्ड में ... सड़को को दुरुस्त कराउंगा, गांव को आदर्श गांव का रुप दुंगा. गांवो में आधुनिकरण से जोडूंगा लाइट और पानी को दूरुस्त कराउंगा. पानी के लिये आरो प्लांट. सरकारी स्कूलों में वाई फाई और खेल की सुविधा कराउंगा. कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिये भ्रष्ट कर्मचारियों पर कार्यवाही करुंगा